कैलारस-अनीता ने गोल्ड मैडल जीतकर गांव का नाम किया रोशन

  • Feb 03, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

कैलारस - एक छोटे से गांव धूरकूड़ा के किसान की बेटी ने अपने साहस और मेहनत से न सिर्फ अपने माता पिता का नाम अपने गांव, तहसील एव जिले का  भी नाम रोशन किया है आठवीं राज्यस्तरीय जेयू टीआई ए एसयू चैंपियनशिप में अनीता ने गोल्ड मेडल जीत कर एक छोटे से गांव धूरकूड़ा की बेटी भी परचम लहरा सकती है इस गोल्ड मेडल को जीतने के बाद उसका नेशनल खेल के लिए चयन किया गया पहाड़गंज पंचायत के ग्राम धूरकूड़ा में किसान हुकम सिंह धाकड़ की बेटी अनीता धाकड़ विगत रोज देवास में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप खेल में 26 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक आयोजित हुए जिसमे मुरैना चंबल संभाग से भाग लिया और खेल में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता पूर्व में भी अनीता नेशनल लेवल पर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है 

*नोएडा दिल्ली जाएगी अनीता*

 इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद नेशनल लेवल पर अब नोएडा में 27 मार्च  से 29 मार्च तक आयोजित होने वाली खेलों में भाग लेगी उन्हें खेल द्वारा स्कॉलरशिप भी मिलेगी 

*अनीता ने अपनी मां को जीत का श्रेय दिया*

 खेल प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन हेतु अनीता अपनी मां लक्ष्मी धाकड़ की सराहना करते हुए कहा उन्हीं को श्रेय देती है अनीता ने बताया कि अपनी मां और पिता की हौसला अफजाई से वह यह सब कुछ कर सकी बही उन्होंने बताया कि में छोटे से गांव धूरकूड़ा से गरीब किसान परिवार से हू मेने पूर्व में भी कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर गांव, तहसील ओर जिले का नाम रोशन किया हैं एव लड़की को किसी न किसी खेल में भाग लेकर अपने माता पिता एव गांव का नाम रोशन करना चाहिए

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक