संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन।

  • Feb 04, 2023
  • Nenaram Sirvi Bureau Chief Pali Raj.

news_image




*संत शिरोमणि रविदास जी की जयन्ती  क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन।*


पाली 4 फरवरी शनिवार को रैगर समाज की ओर से बाँगड स्टेडियम मे आयोजित संत शिरोमणी रैदास जयन्ती के उपलक्ष्य मे क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। समाज के महानुभावों ने इस आयोजन मे बठचढ  कर हिस्सा लिया। मैच का फाइनल पाली और बगडीनगर के बीच खेला गया। जिसमे बाडी नगर ने विजेता खिताब अपने नाम किया। विजेता रही टीम को विजेता ट्राॅफी के साथ इक्कीस हजार का पुरस्कार व उप विजेता रही पाली टीम को ट्राॅफी के साथ दस हजार रूपये का पुरस्कार  आयोजन समिति द्रारा दिया गया। 

यह जानकरी देते हुए आयोजन के मिडिया प्रभारी रामलाल चौहान ने बताया की प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे अमित बालोटीया ने इस आयोजन को लेकर सभी टीमों को बधाई व शुभकामनाए देते हुए सभी सहयोग की अपेक्षा की। इस क्रार्यकम  के मुख्य अतिथि के रूप पाली क्रिकेट संघ के जिला सचिव धर्मवीर सिंह शेखावत अपने उद्देबोधन मे कहा की रैगर समाज की इस प्रकार की क्रिकेट प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए और शिक्षा के साथ खेलकूद का भी महत्व बताया। साथ मे अतिथि के रूप मे पधारे संत शिरोमणी रैदास जयन्ती समारोह समिति के जिला संयोजक सूरेशकुमार सुखार्डिया, का स्वागत किया गया। 

समापन समारोह मे रविप्रकाश तुनगरिया, राकेश बोहरा,गोविन्द तुनगरिया,रामलाल चौहान, महेन्द्र सिगारिया, प्रतिक तुनगरिया, रोहित मुण्डोतिया, प्रमोद नवल,श्रीपाल सोनारीवाल, सुरेश मौर्य, गोविन्द बालोटीया,हरिश बारोलिया,मनीष तिलक,शेषाराम कुलदीप, दिपेश जागरीवाल,राजेश सिगारिया, करण बोहरा, संदीप बोहरा, मानव तुनगरिया,भरत सिंगारिया, जयेश, रविप्रकाश सिगारिया,साहिल बालोटीया,सहित सैकड़ा समाज बंधु उपस्थित रहै।  


COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक