झिन्ना जरधोबा में 18 पुराण का हुआ समापन ।

  • Feb 05, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दर्जनों ग्रामों की जनता ने किया सप्त दिवसीय कथा का रसपान , कल होगा विशाल भंडारा ।


पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत आने वाले ग्राम जरधोबा के झिन्ना मे 28 जनवरी से सप्त दिवसीय 18 पुराण का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम जरधोबा के आसपास के दर्जनों ग्रामीण अंचलों के लोगों ने पहुंचकर वृंदावन धाम से पधारे कथावक्ता पंडित श्री कमलनयन शास्त्री जी के मुखारविंद से अमृत रूपी कथा का रसपान किया । तो वही  विशाल यज्ञ ब्योहारी वाले पंडित श्री राम प्रकाश महाराज द्वारा कल यज्ञ किया जाएगा । आयोजित सप्त दिवसीय कथा का समापन शुक्रवार 3 फरवरी  को किया गया। उक्त कथा 18 पुराण के समापन के दौरान पन्ना मंडलम के मंडलम अध्यक्ष शिव प्रकाश दीक्षित , विधायक प्रतिनिधि संदीप विश्वकर्मा व रम्मू यादव सहित दर्जनों कांग्रेसियों के साथ कथा मे शामिल हुए। 


गौरतलब है कि झिन्ना धाम जो चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है । जहां हनुमान जी महाराज विराजे हुए हैं । ऐसा माना जाता है कि झिन्ना धाम के हनुमान जी महाराज के दर्शन मात्र से मनुष्य के सारे संकट दूर हो जाते हैं । 18 पुराण कथा का आयोजन  सतानंद जी महाराज , रामकृष्ण दास जी महाराज बालकदास द्वारा लगभग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया । जिसमें जरधोबा, अकोला, अमझिरिया, मनी, कटरिया, बड़ौर, मझगवाँ, बराछ, गौरा, महेबा, इटवॉ, मड़ैयन तारा, अमानगंज, गहरा, मोहन निवास, झारखण्डन माता भक्त मण्डल, पन्ना जैसे आदि ग्रामों का विशेष सहयोग रहा ।

news_image

COMMENTS