पारागांवडीह के मां बिंजीपिडीन न्यू क्रिकेट स्टेडियम आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन पहुंचे आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव

  • Feb 06, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



गरियाबंद  हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी ग्राम पंचायत घटौद के आश्रित ग्राम पारागांवडीह के मां बिन्जीपिडिन न्यू  क्रिकेट स्टेडियम मे 8 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पांंचवे दिन इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथी जनक ध्रुव जी आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एव पूर्व मे बिद्रानवागढ विधान सभा विधायक प्रत्यासी  पहुँचकर कार्यक्रम को संबोधित किया हरदीबाय और  मैनपुर के मध्य मैच खेला गया जिसमे मैनपुर ने विजयी रही और मुख्य अतिथी के हाथो विजेता टीम के खिलाडीयो को  मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया विशिष्ट अतिथी  युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव यशवंत कुमार यादव  युवा कांग्रेस ग्राम अध्यक्ष +पंच मोहदा नुतन मरकाम  हाई स्कूल समिति अध्यक्ष धवलपुर बजरंग यादव बबलू मरकाम जिसमे आयोजक समिति अध्यक्ष दीनू यादव उपाध्यक्ष शिव लाल यादव  सचिव डिलेश यादव  संरक्षक परशुराम यादव  भुवनेश्वर यादव खुरसू यादव  डायमन यादव  ग्राम के पुजारी मोहन यादव सदस्य हेमन्त यादव  कुलेश्ववर यादव  गोविंद यादव  भुवन यादव  मुकेश यादव धनंजय कोमर्रा प्रदीप यादव  डिगेश्वर यादव ग्राम के वरिष्ट प्रमुख बहादुर सिंह यादव मुरलीधर यादव  कन्हैयालाल यादव परशुराम यादव मानसिह यादव खेम सिह यादव मोहन यादव  भुवनेश्वर यादव एव बडी संख्या मे ग्राम के महिलाओ  पुरुषो प्रमुख  वरिष्ठ उपस्थित थे मुख्य अतिथी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए का की खेल से शारीरिक के साथ मानसिक विकास होता है हमारी कांग्रेस की सरकार ने  पुराने खेल को संजोने की काम कर रही है राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन कर हमारे पारंपरिक खेले जो विलुप्त हो रही थी उसको संंगठित करने का प्रयास कर रही है जिससे सभी ग्राम पंचायतो मे छत्तीसगढसगढीया ओलंपिक का आयोजन करवा रही है जिसमे ग्राम के बच्चे  युवा महिला पुरुषो ने भाग लेकर  अपनी प्रतीभा को निखार रही है खिलाडीयो को सामने आने का मौका दे रही है  हमारी सरकार गांव गरिब किसान मजदूर की सरकार है जिन्होने सभी किसानो का दो लाख तक कर्जा माफ किया और 2500 मे धान ले रही है पांचवे दिन मे पहुचे मुख्य अतिथी जनक ध्रुव जी का आयोजक समिति ग्राम प्रमुखो के द्वारा भव्य स्वागत किया गया एव बड़ी संख्या मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक