प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचे शासन की योजनाओं का लाभ, यही है सरकार की मंशा - कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह

  • Sep 27, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित मेगा कैम्प में 246 आवेदन हुए प्राप्त


राज्य एवं केन्द्र सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2022 तक प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेगा कैम्प में 246 आवेदन प्राप्त हुए। जिनके निराकरण के लिये कलेक्टर श्री कौशलेन्द विक्रम सिंह ने संबंधित अधिकारियों को सिमय सीमा में करने के निर्देश दिये। शिविर के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल, एडीएम श्री इच्छित गढ़पाले, एडिशनल कमिश्नर नगर निगम श्री अतेन्द्र गुर्जर, एसडीएम सर्वश्री अशोक चौहान, प्रदीप तोमर, अनिल बनवारिया, सी बी प्रसाद सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

कलेक्ट्रेट कार्यालय पर आयोजित मेगा केम्प में सबसे ज्यादा राजस्व के 41 आवेदन प्राप्त हुए, इसके बाद नगर निगम सें संबंधित विभिन्न योजनओं के 40 आवेदन, सीमांकन बटांकन से संबंधित 35, विद्युत 36, महिला बाल विकास विभाग के 12, पुलिस से संबंधित 6 आवेदन व अन्य विभागों सहित कुल 246 आवेदन प्राप्त हुए।  

 कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले इस अभियान में हर पात्र हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाना है। इसके लिये घर-घर सर्वेक्षण का कार्य भी किया जा रहा है। अभियान के तहत वार्ड स्तर पर एवं पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन भी किया जायेगा। घर-घर सर्वेक्षण के दौरान पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देकर उनको स्वीकृति पत्र प्रदान किए जायेंगे। इसके साथ ही अभियान के द्वितीय चरण में पुनः शिविर आयोजित कर शेष बचे हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। 

 कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जिन योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जायेगा, उनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, पीएम स्वनिधि, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय निरूशक्त पेंशन, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, भौतिक दिव्यांग के लिये आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति, निरूशक्त शिक्षा प्रोत्साहन, निरूशक्त विवाह प्रोत्साहन, उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण शुल्क, जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुशंसा से निरूशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामय, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत भवन एवं संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आधार अनुदान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन), किसान क्रेडिट कार्ड (सहकारी बैंक के माध्यम से), किसान क्रेडिट कार्ड (मछुआ), मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड (कॉमर्शियल बैंक के माध्यम से) प्रदाय किए जायेंगे। 

 कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि इन योजनाओं के साथ ही जिले में नामांकन, बँटवारा, सीमांकन, नक्शों में सुधार और शहरी क्षेत्र में नामांतरण एवं भवन निर्माण अनुमति को भी शामिल किया गया है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभाग की योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाना सुनिश्चित करें।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक