ग्राम मरदाकला में मा मिलकुवा निमऊ डिह क्रिकेट स्टेडियम राजा कचना ध्रुवा कप का 4 दिवसीय क्रिकेट टूरनामेंट फाइनल मैच में ग्राम खम्हारीपारा रही विजेता

  • Feb 08, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image




हर हमेशा बड़ी सोच से ही बड़ी मंजिल मिलता है यशवंत कुमार यादव।   हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी ग्राम पंचायत  मरदाकला  मे मां मिलकुआ निमऊडीह क्रिकेट स्टेडियम मे राजा कचना ध्रुवा कप 2023 का 4 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आदिवासी ईलेवन मरदाकला और समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से आयोजन किया गया था जिसका आज मंगलवार को फाईनल मैच बिन्द्रासम्राट खम्हारीपारा और आदिवासी ईलेवन मरदाकला के मध्य खेला गया  जिसमे रोमांचक मैच मे बिन्द्रासम्राट खम्हारीपारा विजय रही उप विजेता मरदाकला रही  समापन समारोह एव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी सरपंच ग्राम पंचायत मरदाकला सावित्री बाई सोरी विशिष्ट अतिथी युवा कांग्रेस जिला सह सचिव नेपाल सोरी युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव यशवंत कुमार यादव  ग्राम पटेल बलियार नेताम शिक्षक हाई स्कूल मरदाकला टी के देव  मेष कुमार बंजारे  ग्राम  प्रमुख  परितलाल नागेश  बलिराम नेताम  मगन सिह सोरी भक्तीन बाई नेताम  मालेश्वरी मरकाम युवा कांग्रेस कार्य कर्ता दुलार नेताम आयोजक समिति संरक्षक  उदराज सोरी अध्यक्ष  ललीत कुमार मरकाम  सचिव सेन्टेश नेताम  आदिवासी इलेवन मरदाकला कप्तान हरीशचन्द्र नागेश  विशिष्ट अतिथी  युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव यशवंत कुमार यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते  हुए कहा की खेल से हमे भाईचारा संबंध बढाता है हमारे ग्रामीण क्षेत्र मे भी एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है  बस उनको आगे बढने कि जरुरत है  हमेशा सोच बड़ा होना चाहिए जिससे बड़ी मंज़िल एक दिन कदम चुमती है और विजेता उपविजेता दोनो टीम को बधाई देते हुए कहा की क्रिकेट अनिशचिन्ताओ का खेल है हम जो चाहते है वो होता नही नही चाहते है वो होती है और लास्ट बाल तक निर्णय होता है और आप  सभी हमारे  क्षेत्रो के टीम से आग्रह किया की हर जगह भाग ले और अच्छा खेल का परिचय देते हुए  बेहतरीन प्रदर्शन कर  अपनी अपनी टीम गांव का नाम रोशन करते हुए एक दिन हमारे छ ग एव देश के लिए खेलने का हौसला रखे बस अच्छी बडी सोच होना चाहिए उसके हिसाब से जरूर एक दिन मंजिल मिल जाती है एक दिन हमारे भारत देश के लिए भी खेल सकते है हमारी कांग्रेस की सरकार ने  पुराने खेल को संजोने की काम कर रही है राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन कर हमारे पारंपरिक खेलो जो विलुप्त हो रही थी उसको संंगठित करने का प्रयास कर रही है जिससे सभी ग्राम पंचायतो मे छत्तीसगढसगढीया ओलंपिक का आयोजन करवा रही है जिसमे सभी ग्राम के स्कूली बच्चे लडका लडकी महिला पुरुष बड़ चढकर भाग ले रहे है और अपनी मंजिल तक पहुचने की कोशिश कर रहे है।  आयोजक समिति आदिवासी ईलेवन मरदाकला के खिलाड़ी  ललित मरकाम सेन्टेश नेताम  हरिशच्द्र नागेश  खेमन मरकाम  शिवा मरकाम  खेलन मरकाम भिखम मरकाम यश मरकाम कुलेश नेताम परतूत मरकाम  घनश्याम मरकाम  बीरेन्द्र  मरकाम आयोजक समिति के द्वारा सभी अतिथियो का ।भव्य स्वागत किया गया एव ग्रामवासी क्षेत्रवासीयो बड़ी संख्या मे उपस्थित होकर समापन समारोह एव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को सफल बनाए

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक