मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

  • Feb 08, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी, मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए विमुक्त घुमन्तु अर्द्धघुमन्तु समुदाय के व्यक्तियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है।

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय के बेरोजगारों को स्वरोजगार के रूप में उघोग, सेवा एवं व्यवसाय स्थापित कराना है, यह योजना दो भागों में संचालित होगी जिसमें भाग-1 में ऋण तथा अनुदान के माध्यम से बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराकर उधम स्थापित कराना है तथा भाग-2 में विमुक्त वर्ग के आई.टी.आई. द्वारा प्रशिक्षित नवयुवकों को रोजगार हेतु बैंक के माध्यम से ऋण तथा अभिकरण के माध्यम से अनुदान सहायता उपलब्ध कराना है। योजना के लिये शिवपुरी जिले के विमुक्त जाति वर्ग के मूलनिवासी जो आयकर दाता न हो एवं जिनके पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी विमुक्त जाति का प्रमाण पत्र हो एवं जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो, पात्र होगें। परियोजना की लागत भाग-1 में व्यक्तिमूलक प्रकरणों में एक लाख रुपये अधिकतम रहेगी एवं स्वसहायता समूह के प्रकरणों में राशि रुपये 10 लाख रुपये अधिकतम रहेगी। भाग-2 में अभिकरण द्वारा संचालित व्यक्तिमूलक प्रकरणों में अधिकतम सीमा दो लाख रुपये रहेगी। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय कलेक्टर पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कलेक्ट्रेट परिसर शिवपुरी में सम्पर्क कर सकते है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक