*मालनपुर उद्योग क्षेत्र में चोरों की बढ़ती सक्रियता से प्रबंधक परेशान पुलिस मौन*

  • Feb 09, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर*= उद्योग क्षेत्र मालनपुर में आजकल बढ़ती चोरीयो के ग्राफ से फैक्ट्रियों के प्रबंधकों की धड़कन बड़ी हुई है मालनपुर क्षेत्र में रात्रि में पुलिस का गस्त ना होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं मालनपुर क्षेत्र में आजकल चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं परंतु स्थानीय पुलिस थाने के कानों में जू तक नहीं रेंगती कोई भी फैक्ट्री प्रबंधक चोरी की रिपोर्ट करने जाता है तो उससे आवेदन लेकर इतिश्री कर लिया जाता है वैष्णो देवी धर्म कांटा स्थित रिठौरा रोड पर तो धर्म कांटा संचालक नरेंद्र शर्मा ने चोरों के नाम दर्ज रिपोर्ट लिख कर दिया परंतु अभी तक उनको तलाश भी नहीं किया गया इसी तरह सिकरवार पिलासटिक पाइप फैक्ट्री से ₹180000 की चोरी हो गई जिसमें कीमती सामान रात्रि में चोरी अज्ञात मजदूर ही कर ले गए जिनके नाम लिख कर दिए उनकी भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई चोरी गए सामान में मेंडल 6नग 5 पाउच मिक्सर ब्लैड मेटल विलेज रिंग 7 नग टूलबॉक्स एक नग सभी की कीमत बाजार में उपरोक्त लिखी कीमत में है सूर्या रोशनी जमुनाआटो एवं इसी तरह 8/4के साइन बोर्ड लोहे के इंगल पर लगे 3 वोडो को कटर से रात्रि में विक्रमबूलन तिराहे से चोर रोड के किनारे पर से चुरा ले गए इस आशय की रिपोर्ट सूर्या रोशनी के सिक्योरिटी हेड पुष्पमणि पांडे ने लिखित चोरी करने का आवेदन पुलिस थाने में दिया ठीक इसी प्रकार जमुनाआटो के एचआर मैनेजर महेंद्र सिंह ने दिया परंतु रिपोर्ट समाचार लिखे जाने तक नहीं लिखी गई अब तो फैक्ट्रियों के साथ साथ जानवरों तक चोरी होने लगे चोरों की बढ़ती सक्रियता से उद्योग प्रबंधकों की धड़कन बढ़ने लगी हैं शिव शक्ति फैक्ट्री के संचालक एवं उद्योग क्षेत्र मालनपुर एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र नागवानी ने बताया कि बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात में करीब ₹200000 कीमत की चोरी चोर कर ले गए लेकिन पुलिस का भय नाम मात्र के लिए नहीं है पास में जिला मुरैना से लगे रेलवे स्टेशन पर तीन बड़ी-बड़ी कबाड़ियों की दुकान पर टैक्सी में भर कर चोरी का सामान चोर ले जाते हैं परंतु पुलिस थाना रिठौरा वह मालनपुर द्वारा उन कबाड़ियों की दुकानों पर कभी भी छापेमारी नहीं करते नहीं चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कोई गस्त रात्र में नहीं लगाया जाता है इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस एवं चोरों की मिलीभगत से उद्योग क्षेत्र में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक