रिसर्च मेथाडोलॉजी पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

  • Feb 11, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट


गरियाबंद :- शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग व नैक द्वारा रिसर्च मेथाडोलॉजी विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला का शुभारंभ संस्था प्रमुख डॉ.सी.एल. देवांगन और कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ.रोशन लाल देवांगन प्राध्यापक काजी नजरूल विश्वविद्यालय आसनसोल पश्चिम बंगाल ने सरस्वती मां की पूजा अर्चना और छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ किया कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ सी एल देवांगन ने कहा कि रिसर्च किसी संस्था का सबसे अभिन्न भाग होता है महाविद्यालय की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए रिसर्च को होना अत्यंत आवश्यक है कार्यशाला के आयोजन पर प्राचार्य ने भौतिकशास्त्र विभाग की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.एम एल वर्मा व घनश्याम यदु ने कार्यशाला को उपयोगी बताते हुए शोध के प्रति महाविद्यालय के कर्तव्य को रेखांकित किया कार्यशाला के संयोजक डॉ. गोवर्धन यदु ने बताया कि रिसर्च पुराने खोजे गए तथ्यों, कार्यो, तकनीकों, आविष्कारों का सूक्ष्म विश्लेषण कर उसमें नए सुधारों को दर्शाने का लेखा जोखा प्रस्तुत करने का आलेख होता है महाविद्यालय में अनुसंधान संबंधी गतिविधियों को त्वरित क्रियाशील बनाए रखना ही हमारा उद्देश्य है इस कार्यशाला को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शोध के प्रति रुचि व आकर्षण पैदा करवाना है,कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. रोशनलाल ने सर्वप्रथम कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थी और शिक्षकों के लिए मनोवैज्ञानिक लिखित प्रतिक्रिया का आयोजन कर सभी को उत्साहित करते हुए कहा कि रिसर्च किसी भी संस्था को उच्चतम स्तर तक ले जाने के लिए अभिन्न शाखा होती है दैनिक जीवन में कई उदाहरण को दर्शाते हुए उन्होंने रिसर्च की व्याख्या की और कहा कि रिसर्च के भी कई प्रकार होते हैं  अविष्कार नवाचार और अनुसंधान अलग अलग तरीके से एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं अनुसंधान के लिए विद्यार्थियों के पास प्रतिदर्श,डाटा कलेक्शन प्रक्रिया,विधि होना अत्यंत आवश्यक है इसी आधार पर अनुसंधान के निष्कर्ष तक पहुंचा जा सकता है डॉ. रोशनलाल शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय में ही भूतपूर्व छात्र हैं राजिम जैसे क्षेत्र से निकलकर दूसरे राज्यों में भी अपनी प्रतिभा दिखा रहे डॉ रोशन को देख विद्यार्थी अत्यधिक प्रभावित हुए छात्र रुपेश सोनकर, धनराज धीवर, चंचल देवांगन ने अनुसंधान से संबंधित प्रश्न डॉ रोशन लाल से पूछे जिनका उत्तर डॉ रोशन ने सहजता से दिया | रिसर्च मेथाडोलॉजी पर कार्यशाला के आयोजन से स्नातकोत्तर विद्यार्थी विशेष रूप से लाभान्वित हुए कार्यक्रम का संचालन कुमारी राजेश्वरी देवांगन और चंचल देवांगन और आभार प्रदर्शन वासुदेव धीवर एमएससी भौतिक शास्त्र के विद्यार्थियों ने किया कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण व विद्यार्थीगण मौजूद थे |

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक