गोहरापदर हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन,भारत स्काउट गाइड के छात्रों का हुआ सम्मान

  • Feb 14, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट


गोहरापदर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोहरापदर में शालेय परंपरा के अनुरूप कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं को विदाई एवं वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा वार्षिक क्रीड़ा उत्सव के पुरुस्कार वितरण का भव्य समारोह का आयोजन हुआ।इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं को जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय जंबूरी मे भाग लिया तथा राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त किया है उन्हें सम्मानित किया गया विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी ने कहा की सभी विद्यार्थियों को पूरी निष्ठा के से अध्यापन करना चाहिए क्योंकि भविष्य में आपके सफल जीवन की नींव ही शिक्षा है.शिक्षित व्यक्ति समाज का हितरक्षक होता हैं.सभी बच्चों को सोच बड़ी रखनी चाहिए और कड़ी लगन के साथ मेहनत करना चाहिए तब सफलताएं आपकी कदम चूमेंगी।आने वाले समय में आप देश का भविष्य बनेंगे विद्यालय का नाम रोशन करेंगे.आप के बीच से ही कोई,बड़ा राजनेता,अधिकारी,शिक्षक बनेगा.

स्काउट गाइड के अंतर्गत विद्यालय की दो छात्राओं कु.देवलक्ष्मी पांडे एवं कु.ज्योति कश्यप को राज्यपाल महोदय द्वारा पुरस्कार प्राप्त हुआ अंतर्राष्ट्रीय जम्बूरी कर्नाटक के मैंगलुरु में कक्षा ग्यारहवीं के 2 छात्र घनश्याम एवं परमानंद नागेश ने भाग लिया नेशनल जम्बूरी राजस्थान में विद्यालय के 3 छात्र मनीष सिन्हा,सौरव साहू तथा पितांबर दौरा ने भाग लिया जांच परीक्षा झांकी में विद्यालय के 2 में से 2 विद्यार्थी झसमोद चक्रधारी एवं पितांबर दौरा का चयन हुआ चयनित छात्र छात्राओं को सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता दिगंबर ओंटी ने की,विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष मेघराम बघेल,उपसरपंच अल्तमस खाँ,भाजपा नेता यादव समाज अध्यक्ष केनुराम यादव,सांसद प्रतिनिधि खगेश्वर नायक,सेवानिवृत्त शिक्षक त्रिलोचन कश्यप साथ ही प्राचार्य भूपेंद्र कुमार तिवारी,पुष्पा शर्मा,छात्रावास अधीक्षक दयाराम माँझी,विद्यालय के शिक्षक नीरज बघेल,चमन अग्रवाल, सोनम बघेल,सोहन साहू, गुलशन वैष्णव,राजेंद्र देव साहू, केसर सिन्हा,इलिसिबा बघेल,रूपचंद मांझी,प्रहलाद ठाकुर,दुष्यंत साहू,ममता बघेल,मेसराम दौरा,रविशंकर यादव एवं गणमान्य नागरिक,शाला के सभी छात्र-छात्रायें,ग्रामवासी मौजूद रहे।

news_image
news_image

COMMENTS