शिव बारात में निकलेगी मनमोहक झांकियां, गूंजेगा हर - हर महादेव का जयकारा

  • Feb 17, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

महाशिवरात्रि पर्व माघ फागुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को मनाया जाता है। जो इस बार 18 फरवरी को आ रही है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन सृष्टि का आरम्भ अग्निलिंग (जो महादेव का विशालकाय स्वरूप है) के उदय से हुआ। इसी दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव व मां पार्वती की पूजा होती हैं। वहीं शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इसी कड़ी में ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी कही जाने वाली नगरी लांजी जहां देवों धि देव महादेव शिवलिंग के रूप में विराजमान है। 12 ज्योतिर्लिंगों के अलावा 108 उपलिंग है, जिसका कि शिवपुराण में 108 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री कोटेश्वर महादेव का भी वर्णन मिलता है। कोटेश्वर महादेव के दर्शन करने के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र के अलावा देश भर से भक्तों का आना जाना लगा रहता है, क्योंकि कोटेश्वर महादेव शमशान के पास स्थित होने के चलते एवं प्राकृतिक रूप से ओम नाले के किनारे बसे होने के कारण भक्तों के अलावा तंत्र साधना करने वाले भक्तों का भी वर्षभर आना जाना लगा रहता है। इसलिए लांजी का कोटेश्वर महादेव अपने आप में एक अलग ही महत्व का स्थान रखता है। वहीं कोटेश्वर महादेव मंदिर में 5 हजार दीपों को प्रज्वलित किया जाएगा जो आकर्षण का केंद्र होगा। वहीं नगर के काली मंदिर परिसर में लांजी का सबसे बड़ा सात दिवसीय मेला लगेगा।


फुलों की विशेष साज-सज्जा होगी मां पांढरीपाठ देवी मंदिर


महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्राकृतिक सुरम्य वादियों के बीच स्थित कोटेश्वर मंदिर को फुलों से विशेष साज-सज्जा की गई है। जो आकर्षक का केन्द्र रहेगा। महाशिवरात्रि के पर्व पर मां पांढरीपाठ देवी मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। मां पांढरीपाठ देवी मंदिर परिसर को विशेष तौर पर सजाया जाएगा।


बालाजी धाम कटंगी में भी होगी विशेष पूजा


बालाजी मंदिर कटंगी में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव मन्दिर जो कि तालाब के बिच में बना हुआ है इसमें विशेष पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक को लेकर विशेष तौर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। नगर के बिसोनी कटंगी में स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर में हजारों की संख्या में लोग पूजन के लिए पहुंचते हैं। बालाजी धाम परिसर का सौंदर्यकरण भक्तों और सैलानीयों को आकर्षित करता है। इसी कारण यहां पर महाशिवरात्रि पर्व पर अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आती है।


शिवरात्रि के दिन निकलेगी शिव बारात


शिव बारात में बैण्ड बाजे तथा शिव जी एवं भूत पिशाचो की जिवंत झांकियॉ दिखाई देगी, शिव बारात कोटेश्वर धाम से प्रारंभ होकर, मॉ काली मंदिर, मेन रोड़ होते हुये बस स्टैण्ड पंहुचकर सालेटेकरी रोड से होकर कोटेश्वर धाम पंहुचेंगी जंहा विधि पूर्वक उक्त आयोजन संपन्न कराया जायेगा। शिव बारात का आयोजन कर रहे भक्त जनों के द्वारा समस्त धर्म प्रेेमियो से कर बद्ध निवेदन कर अपील की गई है कि अधिक से अधिक श्रृद्धालु भक्त गण शिव बारात में पंहुचकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक