छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज से मांगा इस्तीफा और कहा कि नवरात्रि के पवित्र पर्व पर छत्तीसगढ़ी नहीं देश की समस्त मात्र शक्तियों के सम्मान के साथ आदरणीय सरोज पांडे जी से माफी मांगे गृह मंत्री छत्तीसगढ़ -- विभा अवस्थी

  • Oct 03, 2022
  • Ashwani Awasthi Pushpanjali Today

news_image

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज से मांगा इस्तीफा और कहा कि नवरात्रि के पवित्र पर्व पर छत्तीसगढ़ी नहीं देश की समस्त मात्र शक्तियों के सम्मान के साथ आदरणीय सरोज पांडे जी से माफी मांगे  गृह मंत्री छत्तीसगढ़ -- विभा अवस्थी 


छत्तीसगढ़ के यशस्वी नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद सुश्री #sarojpandeybjp  जी पर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा अशोभनीय है  मंत्री  जी के नवरात्रि के पवित्र पर्व में शक्ति स्वरूपा  स्त्री बालिका महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना उनकी संस्कारों को दर्शाता है।।आदरणीय मंत्री जी आपने पूरी छत्तीसगढ़ी ही नहीं वरण पूरी भारत देश  की मातृ शक्तियों का शक्ति पर्व उपासना के अवसर पर की गई, आपकी गलत टिप्पणी हम सभी को अपमानित करती हैं, जिसके लिए आपको आदरणीय सरोज पांडे जी एवं समस्त महिला समुदाय से माफी मांगनी चाहिए ।आपकी पार्टी की शीर्ष नेतृत्व को आदरणीय हमारी यशस्वी नेतृत्व सुश्री सरोज पांडे जी  ने पत्र व्यवहार करके जो मांग रखी है है निश्चित ही हम सभी छत्तीसगढ़ की बहनों को उम्मीद है कि आदरणीय #soniyagandhiji  एवं  #PriyankaGandhi  जी इस विषय को गंभीरता से लेते हुए ताम्रध्वज साहू जी पर कड़ी कार्यवाही करेंगे । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री #bhupeshbhagel  ji  से भी उम्मीद है की तत्काल संज्ञान में लेते हुए ताम्रध्वज साहू जी को पद मुक्त  करने का कष्ट करें। इस पवित्र पर्व पर किए गए अपमान को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगी.........



विभा अवस्थी 

प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री छत्तीसगढ

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक