मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना के माध्यम से सीसी सड़क बनवाए जाने को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

  • Feb 18, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

ककरहटी- नगर परिषद ककरहटी के वार्ड नंबर 15 अंतर्गत स्थित ढीमर घाट से लेकर नत्थू मोहम्मद सौदागर की नर्सरी तक किसानों के खेतों तक जाने वाला कच्चा सड़क मार्ग जो कि अत्यंत दयनीय हालत में है उसे सीसी सड़क बनवाए जाने की मांग को लेकर ककरहटी के किसानों के द्वारा नगर परिषद ककरहटी में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओम मिश्रा को ज्ञापन सोपा गया। पूर्व में भी वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद जावेद खान के द्वारा इकराम मोहम्मद सौदागर के मकान से लेकर ढीमर घाट तक सीसी सड़क व ढीमर घाट का पुल एवं पीपर घाट का पुल निर्माण कार्य प्रस्तावित कराया गया था लेकिन नगर परिषद की उदासीनता के चलते वह कार्य आज तक नहीं हो पाया है। ककरहटी में नालापार को जोड़ने वाला पीपर घाट का पुल एवं ढीमर घाट का पुल इस नगर की बरसों पुरानी समस्या है। जो कि आज भी हल नहीं हो पाई है।जहां एक ओर भाजपा सरकार विकास गिनाने के लिए विकास यात्रा निकाल रही है वही ककरहटी नगर में ऐसी अनेकों समस्याएं हैं जो विकास से कोसों दूर है उनमें नालापार को जाने वाला पीपर घाट का पुल, बगीचा मोहल्ले में स्थित ढीमर  घाट का पुल जो कि ककरहटी के कई किसानों के खेतों के लिए जाने वाला एकमात्र रास्ता है और वह भी बारिश के मौसम में दलदल में तब्दील हो जाता है मजबूरन किसानों को घुटनों तक कीचड़ से लथपथ होकर गुजरना पड़ता है।जिसको पक्का बनवाए जाने की मांग कई वर्षों से किसानों के द्वारा विधायक सांसद जिला प्रशासन एवं स्थानीय नगर परिषद से लगातार की जाती रही है मगर किसानों की इस समस्या की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया वही एक बार फिर किसानों ने अपनी इस बरसों पुरानी लंबित मांग को लेकर नगर परिषद में स्थानीय जनप्रतिनिधियो के माध्यम से पूरी कराए जाने को लेकर ज्ञापन दिया है। साथ ही नगर परिषद ककरहटी सीएमओ के द्वारा किसानों की इस समस्या को अति शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया गया है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक