नगर परिषद रन्नौद में दर-दर भटक रहे हैं हितग्राही नगर परिषद में बैठे जनप्रतिनिधि व अधिकारी मोन

  • Feb 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

नगर परिषद् रन्नौद के अंतर्गत भाजपा सरकार ने गरीबों को आवास दिए है जिनकी पहली किस्त खातों में डाली गई है कुछ लोग शेष है इसी क्रम में अनेकों हितग्राहियों ने पहली किस्त का कार्य पूर्ण कर लिया है लेकीन नगर परिषद् रन्नौद के जिम्मेदार अधिकारियों एवम इंजीनियर आवास योजना के द्वारा हितग्राहियों के फोटो नही खींचे जा रहे हैं ऐसे अनेकों हितग्राही नगर परिषद् के चक्कर लगा रहे हैं ऐसा ही मामला वार्ड क्रमांक सात में बाल्मिक बस्ती एवम अन्य जगह भी आया इसको लेकर वार्ड वासियों ने वार्ड पार्षद को अवगत कराया और वार्ड पार्षद ने लिखित में सीएमओ एवम नगर परिषद् अध्यक्ष पति जमना कुशवाह एवम इंजीनियर के समक्ष लेटर दिया जिसमें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया आखिर सरकार की योजना को आमजन तक पहुंचने में अधिकारी क्यों रोड़ा अटका रहे हैं समझ से परे है इसी क्रम में आवास योजना के अंतर्गत पूर्व में सर्वे हुआ था उसमें अनेकों गरीबों को अपात्र कर दिया गया था लेकिन सरकार की योजना गरीबों तक पहुंचे इसे लेकर परिषद में मांग की गई की गरीबों का दुबारा सही सर्वे कराया जाए जिससे  उन लोगों को भी लाभ मिल सके जो गरीब हैं लेकीन नगर परिषद् के अधिकारियों द्वारा जो अपात्रों के सर्वे की सूची बनवाई गई इसमें उन लोगों के नाम भी जोड़े गए हैं जो की पहले ही पात्र हैं और जिनके खातों में प्रथम किस्त डाली जा चुकी हैं एवम ऐसे नामो को भी इस लिस्ट में जोड़ा गया है जो पात्र थे पूर्व की सूची में उनका केबल जियो टैग अटैच मेंट होना था तो ऐसे क्या ज़रूरत आन पड़ी की जहा जिन अपात्र लोगों का सर्वे होना था वहा कूट रचित लिस्ट तैयार करके माननीय एसडीएम महोदय जी से आदेश क्यों कराया गया नगर परिषद को यह आवश्यकता क्यों पड़ी इसके पीछे क्या मंशा है जांच का विषय है 

इसी बीच वार्ड क्रमांक 7 से पार्षद पुत्र कौशलेश शर्मा ने सीएमओ को आवेदन दीया तो संतोष जनक कोई जवाब नही मिला पार्षद पुत्र समाज सेवी कोशलेश शर्मा ने आरोप लगाया और कहा है की अगर सरकार की योजनाएं गरीबों तक आमजन तक नही पहुंची किसी ने रोड़ा अटकाया तो सड़क पर उतर कर आमजन की लड़ाई लड़ी जाएगी

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक