नाम जुड़वाने के लिये आवेदन दे सकते हैं- कलेक्टर

  • Feb 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कहा शासन के निर्देशानुसार जिले की चारों विधानसभाओं में विकास यात्रा का आयोजन लगातार किया जा रहा है। विकास यात्रा के माध्यम से शासन की योजनाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा यदि अभी भी कोई व्यक्ति छूटा हुआ है और वह पात्र है, वे अपने नाम जुड़वाने के लिये आवेदन दे सकते हैं। मांग संबंधी आवेदन के लिये भी जनपद या ग्राम पंचायत के माध्यम से आवेदन करने का नियम आता हैं तो आवेदन के लिए विकास यात्रा के द्वारा लोगों को अवगत कराया जा रहा है। कलेक्टर चैतन्य ने बताया 20 फरवरी तक जिले की विकास यात्राओं में 4,125 आवेदन आए हैं, जिसमें 70 प्रतिशत से ज्यादा आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है और लगातार जितने भी आवेदन आये हैं उनका निराकरण करने और समय से काम पूरा करने के प्रयास लगातार प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया अभी तक सभी विधानसभा में लोग उत्साहित होकर कार्यक्रम में लगातार सहभागिता निभा रहे हैं।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक