साइबर सेल टीम को मिली बड़ी सफलता

  • Feb 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 6 लाख से अधिक की राशि कराई खातों में होल्ड एवं वापिस


रीतेश अवस्थी

पुष्पांजली टुडे

 

दमोह। विगत माह में ठगी के आवेदनो पर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के निर्देशन में एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में साइबर टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रो से प्राप्त हो रही ठगी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये साइबर सेल शाखा को उक्त शिकायतों के संबंध में तत्परता से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।साइबर सेल टीम द्वारा माह दिसंबर 2022 से माह फरवरी से अभी तक की स्थिति के प्राप्त आवेदकों की शिकायतों पर ठगी करने वालो के खातों पर तत्काल संबंधित बैकों से संपर्क कर उक्त खाते को होल्ड कराते हुये शेष राशि की बचत कराई  और जाकर आवेदकों के खातों में राशि वापिस कराई गई है जिनके नाम क्रमशः 

1 नीतेश लोधी पटेरा, दमोह 1,00,000/- 1,00,000/-

2 अरविन्द असाटी दमोह 1,78,436/- 63435/-

3 निखिल गुप्ता दमोह 34999/- 30000/-

4 तन्मय पाठक दमोह 20000/- 15000/-

5 दीप्ति पटेल दमोह 29997/- 9011/-

6 रूपसिह लोधी दमोह 8000/- 8000/-

कुल राशि 2,25,446/- इसके अतिरिक्त अन्य आवेदकों के 3,74,554 रूपये की राशि बैक खातों में होल्ड करायी गई है जो उक्त राशि आवेदकों के खाते में वापिस कराये जाने की कार्यवाही की गई है। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले साइबर सेल निरीक्षक सहित समस्त स्टाफ जिसमें प्रधान आरक्षक राकेश अठ्या, प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन, आरक्षक कुलदीप ठाकुर अहम भूमिका रही।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक