विकास यात्रा का उद्देश्य जनहितैषी योजनाओं की जानकारी देकर उनसे पात्र हितग्राही को लाभान्वित करना : मंत्री डॉ अरविंद सिंह

  • Feb 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

नगर परिषद फूप के कई वार्डों में निकाली गई विकास यात्रा

 भिण्ड । सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ने आज नगर परिषद फूप में आयोजित विकास यात्रा में कई विकास कार्यों का लोकार्पण करने के साथ कई हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये। उन्होंने विकास यात्रा के दौरान शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय भवनपुरा में माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ विद्यालय में 19.36 लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय भवनपुरा में पौधारोपण किया।

नगर परिषद फूप में विकास यात्रा के दौरान जनता द्वारा सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। नगर परिषद फूप के वार्ड क्रमांक 08 में विकास यात्रा के दौरान स्थानीय रहवासियों द्वारा ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत की। इस पर सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ने बिजली विभाग के अधिकारियों को तत्काल मौके पर आदेशित कर ट्रांसफार्मर को बदलवाया। सहकारिता मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य जनहितैषी योजनाओं की जानकारी देकर उनसे पात्र हितग्राही को लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि गरीबों को निःशुल्क इलाज आयुष्मान भारत निरामयम् योजना अंतर्गत मिल रहा है। पांच लाख रुपये तक का इलाज प्रायवेट अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड धारकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गरीबों को पक्के मकान बनाकर उनके सपनों को पूरा किया है। इसी तरह मुख्यमंत्री जी ने भी गांव के बच्चों की चिंता की उन्होंने हिंदी मीडियम से पड़ने वाले विद्यार्थियों की मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में प्रारंभ हो सके इस हेतु प्रयास किए और आज मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बना है,जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में प्रारंभ हुई है। सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ने नगर परिषद फूप के वार्ड क्र.2 में विकास यात्रा का उद्देश्य जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक