*कांग्रेस की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है - बृजमोहन अग्रवाल*

  • Feb 23, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

news_image



रायपुर। भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पवन खेड़ा ने देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की थी इसीलिए यह कानून के तहत कार्रवाई हुई है।  किसी को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वह देश के कानून और संविधान से ऊपर है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के लिए कोई अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करें उनके परिवार के सदस्यों के बारे में अपशब्द कहे ,फिर अपने आप को ही पीड़ित बताएं जनता यह स्वीकार नहीं करेगी।

 रायपुर में जो कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है वह कांग्रेसी नेताओं के आपसी गुटबाजी के कारण बदनाम हो चुका है कांग्रेस इस प्रकरण के माध्यम से रायपुर अधिवेशन को चर्चा में लाना चाह रही है। 

 आज भी जिस प्रकार विमानतल पर प्रदर्शन के दौरान देश के प्रधानमंत्री के लिए निम्न स्तरीय और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल हुआ यह कांग्रेस के संस्कृति के अनुरूप ही प्रदर्शन था।

 उन्होंने कहा कि जिस प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत विश्व गुरु बन रहा है, देश में करोड़ों लोगों को प्रधानमंत्री आवास और स्वच्छ जल मिल रहा है। जिस प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस के समय सबसे पहले पूरे देश के लिए निशुल्क वैक्सीन का वितरण किया व 80 करोड़ जनता को विगत 33 माह से निशुल्क चावल दे रही हो। ऐसे देश के लाडले प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करके 2019 के चुनाव में कांग्रेसियों ने देख लिए है।  देश की जनता ने इस दल को विपक्ष के लायक तक नहीं छोड़ा था। उन्होंने कहा इस पूरे प्रकरण में कांग्रेस की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक