पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर अशोक गहलोत बोले- यह भाजपा की बौखलाहट

  • Feb 24, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में होना है। इसमें भाग लेने के लिए पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस पर कांग्रेस नेताओं ने एयरपोर्ट पर ही हंगामा शुरू कर दिया। पूरे मामले में ताजा खबर यह है कि असम पुलिस के कहने पर दिल्ली पुलिस ने खेड़ा को रोका था। अब समय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है

असम पुलिस का आधिकारिक बयान

असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। असम पुलिस के आईजीपी एलएंडओ और स्पॉक्स प्रशांत कुमार भुइयां ने एएनआई से कहा, मामले के सिलसिले में पवन खेड़ा की रिमांड लेने के लिए असम पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई थी। हमने दिल्ली पुलिस से पवन खेड़ा को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है।

इससे पहले कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर आरोप लगाया था कि पवन खेड़ा को हिरासत में लेने की कोशिश की है।

बता दें, पवन खेड़ा ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके बाद से भाजपा भड़की हुई है। लखनऊ समेत अन्य शहरों में पवन खेड़ा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई है

पवन खेड़ा गुरुवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भी मौजूद थे। जैसे ही पवन खेड़ा को रोका गया, ये नेता भी रनवे पर ही प्रदर्शन करने लगे।

कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, पहले छत्तीसगढ़ में नेताओं के यहां ED को भेजा गया। अब, कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जा रहे पवन खेड़ा को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। ये तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी... हम लड़ेंगे और जीतेंगे

पवन खेड़ा के मुताबिक, मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक बैग है। जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे। मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक