भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट इंदौर में:यहां 2 टेस्ट खेले, दोनों भारत ने जीते; देखें होलकर स्टेडियम के आंकड़े और रिकॉर्ड

  • Feb 25, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

टेस्ट क्रिकेट का कारवां अब इंदौर पहुंचने वाला है जहां 1 मार्च से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला शुरू होगा। भारतीय टीम 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त पर है। ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर बढ़त 3-0 करना चाहेगी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
इस स्टोरी में पढ़िए होलकर स्टेडियम के आंकड़े और रिकॉर्ड...

सबसे पहले जानते हैं इंदौर की पिच का हाल
इंदौर का होलकर स्टेडियम अपनी हाई स्कोरिंग पिच के लिए जाना जाता है। यहां लाल मिट्‌टी की पिच बनाई जाती है, जो पहले दिन तेज गेंदबाजों को मदद करती है। उसके बाद दूसरे दिन से स्पिनर्स को मदद करने लगती है। इसी कारण इस मैदान की पहली दो पारियां हाई स्कोरिंग होती हैं और बाद की दो पारियों में तेजी से विकेट गिरते हैं।

इंदौर में आज तक टेस्ट नहीं हारे हम
आंकड़ों की बात करें तो होलकर स्टेडियम के आंकड़े भारतीय टीम के पक्ष में है। टीम इंडिया ने यहां दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला टेस्ट 2016 में खेला था। टीम इंडिया को उस मुकाबले में 321 रन की जीत मिली थी। यहां दूसरा टेस्ट 2019 में खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने पारी और 130 रनों से जीत लिया था

हाई स्कोरिंग रहे हैं दोनों टेस्ट
आंकड़ों पर नजर डालें तो इस मैदान पर हाईएस्ट टोटल 557/5 रनों का है, जो टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के दौरान बना था। वहीं, लोएस्ट स्कोर 150/10 रन है, जो भारत और बांग्लादेश मैच में बना था। इस मैच की दूसरी पारी में भारत ने 493 रन बना डाले थे। इस मैदान पर मौजूदा टीम इंडिया के टॉप परफॉर्मर्स विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन रहे हैं..

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक