रायसीना डायलॉग के लिए दिल्ली पहुंचीं इटली की PM मेलोनी:PM मोदी ने रिसीव किया, दोनों देशों के बीच जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज का ऐलान

  • Mar 02, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

रायसीना डायलॉग का 8वां संस्करण आज से दिल्ली में शुरू होगा। इसकी चीफ गेस्ट इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी दिल्ली पहुंच गई हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की। PM मोदी ने भारत और इटली के बीच स्टार्ट-अप ब्रिज की घोषणा की। उन्होंने कहा- हम दोनों देशों के बीच स्टार्ट-अप ब्रिज की घोषणा करते हैं।

उन्होंने कहा- हमारे डिपलोमैटिक रिलेशन्स 75 साल से हैं, लेकिन हमारे बीच अब तक डिफेंस रिलेशन्य नहीं थे। आज हम इसकी भी शुरूआत कर रहे हैं। इसके अलावा दोनों देश रिन्यूएबल एनर्जी, हाईड्रोजन, IT, टेलीकॉम, सेमीकंडक्टर्स और स्पेस से जुड़े मुद्दों पर साथ मिलकर काम करेंगे।

भारत-इटली के रिश्ते मजबूत हैं : मेलोनी
इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने कहा- भारत के साथ हमारे रिश्ते बेहद मजबूत हैं। हम स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप बनाए रखने के लिए काम करते रहेंगे। पीएम मोदी जानते हैं कि वो दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाने के लिए हम पर भरोसा कर सकते हैं। मेरा मानना ​​है कि हम साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं। उन्होंने कहा- हम उम्मीद करते हैं कि भारत, रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने में अहम रोल निभा सकता है। बहुपक्षीय समुदाय को एक साथ रखना जरूरी है।

इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- यूक्रेन जंग की शुरुआत से ही भारत ने यह स्पष्ट किया है कि इस विवाद को केवल डायलॉग और डिप्लोमेसी के जरिये ही सुलझाया जा सकता है। और भारत किसी भी शांति प्रक्रिया में योगदान देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। वहीं, हम इंडो-पैसिफिक में इटली की सक्रीय भागीदारी का भी स्वागत करते हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि इटली ने इंडो-पैसिफिक ओशिन इनिशिएटिव में शामिल होने का निर्णय लिया है। इससे हम इंडो-पैसिफिक में अपना सहयोग बढ़ाने के लिए ठोस विषयों की पहचान कर सकें।

रायसीना डायलॉग की चीफ गेस्ट हैं PM मेलोनी इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी रायसीना डायलॉग की चीफ गेस्ट हैं। ये बैठक 3 दिन (2-4 मार्च) चलेगी। इस कॉन्फ्रेंस में 100 देश के रिप्रेजेंटेटिव शामिल होंगे। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6:30 बजे करेंगे। ये बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। इस लिहाज से इसे काफी अहम माना जा रहा है।

तस्वीरों में देखें मेलोनी का भारत दौरा...


news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक