कलेक्टर ने हायर सेकेण्डरी की चल रही परीक्षाओं का किया निरीक्षण

  • Mar 06, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पंकज त्रिपाठी

 पुष्पांजली टुडे न्यूज

हायर सेकेण्डरी की बोर्ड परीक्षा में कुल 16976 छात्र-छात्राओं में से 16173 उपस्थित रहे, 803 रहे अनुपस्थित, एक नकल प्रकरण दर्ज

भिण्ड । माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश की हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा अंतर्गत कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफॉर्मिंग एण्ड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास विषय के प्रश्न पत्र की चल रही परीक्षा में शा. डाइट भिण्ड, शा.मा.वि. विक्रमपुरा, शा.उमावि क्रमांक 02, शा. कॉटनजीन क्रमांक 01, शा.मा.वि. एस.ए.एफ बटालियन भिण्ड परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। 

कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर नकल रहित भयमुक्त परीक्षा को संपन्न कराने हेतु व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रों पर परीक्षा की व्यवस्थायें चाक-चौबंद मिलीं। परीक्षार्थियों द्वारा शांतिपूर्वक परीक्षा दी गई।

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जावे कि परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्था ठीक होना चाहिये। उन्होंने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों से परीक्षा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में ड्यूटी के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों की उपस्थिति एवं अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या, परीक्षा केन्द्र में शामिल विभिन्न स्कूल सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।

हायर सेकेण्डरी के फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफॉर्मिंग एण्ड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास विषय की परीक्षा में कुल 16976 छात्र-छात्राओं में से 16173 उपस्थित रहे, 803 अनुपस्थित रहे, चौधरी रुस्तम सिंह डीएड कॉलेज भिण्ड में एक नकल प्रकरण दर्ज किया गया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक