विकलांग बल राज्य सचिव सौरभ बघेल ने दिया मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन

  • Mar 06, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

 पुष्पांजली टुडे न्यूज

भोपाल । गत दिवस भोपाल में विकलांग बल के प्रदेश सचिव शिवराज उर्फ सौरभ बघेल ने मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, मप्र स्टेट इलेक्ट्रोनिक्स डेवलपमेंट . कॉपरेशन लि. के संचालक शैतान सिंह पाल के माध्यम से दिया गया l

ज्ञापन में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के विकलांग जनों की समस्याओं के समाधान हेतु माँगे निम्लिखित बिंदुवर है l

(1) मध्यप्रदेश में विकलांग जन पेंशन जो अभी 600 रूपये है उसमें वृद्धि कर  मासिक 3000 रूपये की जाये।

(2)मध्यप्रदेश की समस्त प्रतियोगी परीक्षायों में विकलांग जन को क्लालीफाई होने के लिए 50% को घटाकर 40% किया जाये।

(3)मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले मै विशेष निशक्तजन भर्ती कराई जाये।

(4)राष्ट्रीय स्तर पर खेलने बाले विकलांग खिलाडियों को सरकारी कार्यालयों में रोजगार दिया जाये।

(5)अभी संसद, विधानसभा एवं जिला पंचायतों में विकलांग जन की आवाज उठाने के लिये कोई नही है, इसलिये प्रत्येक स्तर के चुनाव में 5% आरक्षण विकलांग को दिया जाये।

(6)विकलांग जन अधिनियम 2016 की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी प्रत्येक छोटे बडे सरकारी एवं निजी कार्यालय में भेजकर अनिवार्य रूप प्रदर्शित की जाये ताकि इस क़ानून में विकलांगजनों दिए गए अधिकारों से अवगत हो सकें और उनका पालन कर सकें।

(7) जिस प्रकार अन्य दलों में विकलांग प्रकोष्ठ बने है इसी प्रकार बीजेपी पार्टी में भी विकलांग प्रकोष्ठ का गठन किया जाये।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक