शिवलिंग को खंडित करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

  • Mar 07, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मड़ियादो पुलिस कि सक्रियता के चलते घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कि चंद घंटो में सुलझाई गुत्थी 


रीतेश अवस्थी

पुष्पांजली टुडे


दमोह। जिले के मड़ियादो थाना अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। नदी के किनारे बनी शिवलिंग कि मड़िया एवं मूर्ति को सुबह असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया था जिसकी सूचना मड़ियादो पुलिस को दी गई जिसको गंभीरता पूर्वक लेते हुये पुलिस ने शिवलिंग मूर्ति तोड़ने वाले का खुलासा मात्र 6 घंटे मे आरोपी का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को कड़े निर्देश जारी किये गये थे निर्देशों को तत्परता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह एवं हटा एसडीओपी वीरेन्द्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बृजेश पाण्डेय एवं थाना मड़ियादो की टीम द्वारा लगातार जाँच कर शिवलिंग मूर्ति तोड़ने की गुत्थी का पर्दाफास कर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कड़ोरी पिता नत्थू बसोर उम्र 22 साल को घेरा बन्दी कर पकड़ा।

मड़ियादो पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बालिका छात्रावास के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिवजी की मूर्ति को तोड़ दिया है जिसकी सूचना की तस्दीक हेतु थाना मड़ियादो पुलिस अपनी टीम के साथ घटना स्थल रवाना हुई एवं जो घटना बालिका छात्रावस के पास नदी किनारे बरगद के पेड़ के नीचे एक शंकर जी का मंदिर है जो मंदिर सेवकराम नामदेव ने वर्ष 2017 मे बनवाया था एवं मंदिर मे एक शंकर जी की पिंडी स्थापित की थी जिसमे सेवकराम नामदेव सुबह शाम पूजा करते थे व अन्य गांव के लोग भी जल चढ़ाने जाते थे। 6 मार्च कि सुबह सेवकराम नामदेव मंदिर पूजा करने गये तो देखा की शंकर जी की मूर्ति पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर पटक दिया है। जिसमे पिंडी मे बने शेषनाग क्षतिग्रस्त हो गये है जिसमे मूर्ति खंडित हो गई है एवं सेवकराम नामदेव व अन्य गाँव वालो की धार्मिक भावना को आहत करने के उद्देश्य से मूर्ति को खंडित किया है एवं मंदिर को अपवित्र किया गया है। उक्त सूचना पर थाना मड़ियादो पुलिस टीम के लगातार प्रयास के पश्चात करीब 6 घंटे में आरोपी कड़ोरी उर्फ रामगोपाल पिता नत्थू बसोर उम्र 22 साल निवासी कन्याशाला के पीछे ग्राम मड़ियादो को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आरोपी को पकड़ने में मड़ियादो थाना प्रभारी उनि बृजेश पाण्डेय, सउनि जगन्नाथ पटेल, सउनि ज्ञानी सीग, प्रआर रूपेशतिवारी,आर. इनद्रजीत, आर.अवनीश,कि सराहनीय भूमिका रही।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक