शिक्षा विभाग का काला सच आया सामने,कथित ऑडियो में धमकी देती सुनाई दे रही खेल शिक्षिका

  • Mar 18, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गुनौर,

जब से जिले के शिक्षा अधिकारी के प्रभार पर एस बी मिश्रा ने कार्यभार सम्हाला है तब से जितनी दयनीय स्थिति शिक्षा विभाग पन्ना की हुई है उतनी पहले कभी नहीं हुई, शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालयों में आजकल पन्ना जिले के शिक्षकों में  अब खुलेआम गुंडागर्दी पर उतारू धमकीबाजों का स्वरूप दिखाई देने लगा है। मामला गुनौर अंतर्गत स्थित सीएम राइज विद्यालय का है ।जहां पर खेल शिक्षिका के तौर पर पदस्थ नम्रता दुबे को नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्या छात्रावास का अधिक्षक पद  का अतिरिक्त प्रभार पर 2021 से स्वीकृत हैं जो की कई परिप्रेक्ष्य में नियम विरुद्ध है जिसके चलते शिकायतकर्ता द्वारा  संबंधित डीपीसी कार्यालय और जिला सीईओ कार्यालय में लिखित शिकायत कर नियम विरुद्ध जमी अधीक्षिका को मुक्त करने बाबत मांग की गई थी साथ ही सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई थी,जिसकी भनक लगते ही उक्त शिक्षिका द्वारा शिकायतकर्ता के भाई जो स्वयं सरकारी कर्मचारी हैं उनके निज मोबाइल नंबर पर कॉल करके शिकायतकर्ता को शिकायत न करने संबंधी मसले में चर्चा के दौरान प्रलोभन और झूठे केस में फसाने की धमकी देती सुनाई देने का ऑडियो जम कर वायरल हो रहा  है। 

इस तरह के कुत्सित प्रयास और धमकी के संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा संबंधित थाने में आवेदन प्रस्तुत किया गया है साथ ही लिखित शिकायत डीपीसी और जिला सीईओ कार्यालय में की गई है।

जिस पर खबर छपने तक किसी प्रकार की निर्णायक प्रक्रिया किसी जगह पर संपन्न नही हुई है।

सूत्रों की माने तो राजनैतिक सड़यंत्र में माहिर नमृता दुबे के पति पंकज दुबे द्वारा अधिकारियों पर राजनैतिक दबाव बनाये जाने की चर्चाओं का बाजार गर्म है, वरना क्या वजह है जो महीनो से पड़ी नियम संगत शिकायतों पर अधिकारियों को सांप सूंघ गया है। 

बहरहाल खस्ता हाल शिक्षा व्यवस्था में इस तरह के धमकी भरे ऑडियो जिले में शिक्षा विभाग के मुखिया की निस्कृयता का नमूना मात्र है,और न जाने ऐसे कितने काले कारनामों से अखबारों के पन्ने भूतकाल में काले हुए है,

 जिले के संवेदनशील कलेक्टर एवं कर्मठ जिला सीईओ को ऐसे मामले में तत्काल संज्ञान लेकर नियम संगत कार्रवाई संस्थित करके ऐसी परंपरा को रोक कर खस्ताहाल शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का भगीरथ प्रयास करना चाहिए

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक