मुख्यमंत्री श्री चौहान के लांजी कार्यक्रम की तैयारियों का आयुष मंत्री श्री कावरे ने लिया जायजा

  • Mar 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मुख्यममंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 20 मार्च 2023 को लांजी आगमन हो रहा है। अपने इस प्रवास के दौरान वे दोपहर 03 बजे लांजी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों के सम्मेलन को संबोधित करेंगें और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगें।

मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने आज 18 मार्च को लांजी पहुंचकर हेलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया । इस दौरान पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा, लांजी एसडीएम श्रीमती ज्योति ठाकुर, बालाघाट एसडीएम श्री संदीप सिंह, वारासिवनी एसडीएम श्री के सी बोपचे, सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस दौरान अधिकारियों से कहा कि वे कार्यक्रम में आने वाले हितग्राहियों एवं आम जन के वाहनों की पार्किंग आदि की उचित व्यवस्था करें, जिससे लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। मुख्यमंत्री द्वारा जिन हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जायेगा उनके कार्यक्रम स्थल पर लाने की उचित व्यवस्था की जाये। कार्यक्रम स्थल पर आम जन की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पेयजल आदि का इंतजाम किया जाये। 

इस दौरान बताया गया कि लांजी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की महिलाओं से संवाद करेगें और उन्हें संबोधित करेंगें। इसके लिए इस कार्यक्रम में केवल महिलायें ही शामिल होंगी। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पात्र महिलाओं के आवेदन लेने, आधार नंबर को अपडेट करने, समग्र आई डी में सुधार एवं केवायसी करने, बैंक में खाता खोलने एवं आधार नंबर को खाता लिंक करने तथा पोस्ट आफिस द्वारा आधार सीडेड एवं डीबीटी के लिए उपयुक्त बचत खाता खोलने अलग-अलग स्टाल लगाये जायेंगें।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक