ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी:कंगारुओं के खिलाफ पहली बार कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल

  • Mar 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता है और फील्डिंग करने का फैसला लिया है।

रोहित शर्मा पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

शार्दूल की जगह अक्षर की वापसी
दोनों ही टीमें दो-दो बदलाव के साथ उतरी हैं। रोहित शर्मा इशान किशन की जगह टीम में शामिल हुए हैं, जबकि शार्दूल की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 शामिल किया गया है। वहीं, कंगारू टीम में कैमरून ग्रीन और नाथन एलिस की वापसी हुई है।

प्लेइंग-11
भारत : 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

​​​​ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, नॉथन एलिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और सॉन एबॉट।

सीरीज में 1-0 से आगे है भारतीय टीम
टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है, यदि भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है, तो तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी।

भारत के जीतने की संभावनाएं भी ज्यादा हैं, क्योंकि विशाखापट्टनम के आंकड़े भी भारत के पक्ष में हैं। यहां भारतीय टीम पिछले 10 साल से वनडे मैच नहीं हारी है। इतना ही नहीं, इस मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा खूब रन बनाते हैं।

अब कुछ पॉइंट में देखिए वे रिकॉर्ड, जो दांव पर हैं...

  • कंगारुओं के खिलाफ पहले वनडे में कप्तानी करते नजर आएंगे रोहित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कप्तानी करते नजर आएंगे। वे पहले मुकाबले में उपलब्ध नहीं थे और हार्दिक पंड्या ने टीम की कप्तानी की थी। रोहित को दिसंबर 2021 में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था।
  • भज्जी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं शमी मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ सकते हैं। अभी दोनों के नाम कंगारुओं के 32-32 विकेट हैं।
  • घर में ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा मैच जीत सकता है भारत भारतीय पिचों पर भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 30-30 मैच जीते हैं। यह मैच जीतकर भारत अपनी घरेलू पिच पर कंगारुओं से आगे निकल सकता है। ओवर ऑल हेड टु हेड और ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भी ऑस्ट्रेलिया ने हमसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं।

वेदर रिपोर्ट- बादल रहेंगे लेकिन बारिश नही होगी
विशाखापट्टनम में कल यानी 18 मार्च को बारिश हुई थी, लेकिन अब मौसम साफ है। आज बादल छाए रहने का अनुमान है लेकिन बारिश नहीं होने की उम्मीद नहीं है। हवा की गति 12-14 किमी/घंटा रहेगी। तापमान 23 डिग्री से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक