तेतलखुटी में तीन दिवसीय विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ महिमा बाल्य लीला का आयोजन बड़ी हर्षोलास के साथ किया गया

  • Mar 20, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट

गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम तेतलखुटी में तीन दिवसीय विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ महिमा बाल्य लीला का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया ब्रह्म यज्ञ में दूर-दूर से भक्त वृंद साधु संत  बाबाओं का आगमन हुआ था एवं 2 दिन तक यज्ञ में शामिल होने भक्तों का हजारों की संख्या में तांता लगा रहा एवं दर्शकों के मनोरंजन हेतु रात्रि कालीन ओड़िया नाटक का भी आयोजन रहा जिसमें भक्तगण दर्शक बंधु रात्रिकालीन कार्यक्रम का मनभावन आनंद लिया। सुबह 7:00 रात्रि 8:00 बजे तक आलेख महिमा मंडली द्वारा ज्ञान प्रवचन दिया गया जिससे दर्शक श्रद्धालु सुनकर अति मन मोहित हुए अलेख महिमा ज्ञान प्रवचन का रसपान करने संसदीय सचिव माननीय श्री गोवर्धन मांझी जी एवं माननीय श्री तपेश्वर ठाकुर जी , का आगमन हुआ था एवं अन्य विशिष्ट अतिथि मुख्य  अतिथियों भी ज्ञान प्रवचन में शामिल होकर आलेख महिमा ज्ञान का रसपान किए। इस अलेख मंदिर के निर्माणकर्ता श्री ब्रह्मलीन साधु मदन मोहन दास बाबा जी एवं इस आयोजन में पधारे साधु वृंद बाबाओं श्री सिद्ध रत्न मणि बाबा जी, श्री सिद्ध चंद्रमणि बाबा जी , श्री अवधूत भगवान बाबा, अवधूत किशोर चंद्र बाबा, अवधूत संतोष बाबा, प्रवक्ता अवधूत कपिलेंद्र बाबा, अवधूत सुरेश बाबा, अवधूत मदन बाबा, साधु कृष्ण दास बाबा, साधु श्याम दास बाबा, साधु झास्केतन दास, साधु सदानंद दास, साधु राम दास, साधु बिदुर दास, साधु गोकुलानंद दास साधु देवारचंद दास, साधु दैतारी दास , प्रवक्ता साधु प्रभाकर दास, यज्ञ उद्जोक कर्ता साधु रविंद्र दास बाबाओं की उपस्थिति एवं समस्त ग्रामवासी कि सहयोग से विश्व शांति ब्रम्ह महिमा बाल्य लीला का आयोजन संपन्न  किया गया।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक