किसानों को अविलंब आर्थिक सहायता दे सरकार : डॉ गोविंद सिंह

  • Mar 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भोपाल । विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि ग्वालियर - चम्बल संभाग के कई जिलों में बेमौसम बरसात के साथ - साथ ओलावृष्टि होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

*बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को हुआ भारी नुकसान*

नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने मध्यप्रदेश सरकार से कहा है, कि प्रदेश का किसान पहले से ही डीजल, खाद, बीज की महंगाई और बिजली के महंगे बिलों से परेशान है । डॉ सिंह ने कहा कि ऐसे में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल बर्बाद होने से किसानों को बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है।डॉ सिंह ने सरकार से मांग की है, कि सरकार किसानों की बर्बाद हुई फसलों का सही आंकलन कराकर किसानों को सरकार द्वारा तत्काल आर्थिक सहायता देनी चाहिए । नेता डॉ गोविंद सिंह ने सरकार से अपनी मांग में यह भी कहा है कि किसानों के द्वारा बैंकों से लिये ऋण की बैंक वसूली को तत्काल रोका जाए और किसानों के बैंक ऋण को माफ करने की दिशा में सरकार काम करे । डॉ. सिंह ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसानों के संकट के समय में किसानों के साथ हमारी पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी है,उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता वास्तविक स्थिति को जानने के लिए प्रभावित हुए गाँवो में जाकर खुद देख रहे है और किसान भाइयों से मिलकर उनके नुकसान की जानकारी जुटाकर पार्टी को दे रहे हैं, ताकि किसानों को सही मुआवजा दिलाया जा सके। डॉ सिंह ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुए किसानों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए शासन - प्रशासन से हर संभव मद्त कराने के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी हर प्रकार से तैयार है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक