जिले में मनाया गया आयुषी नारी शक्ति सम्मान समारोह

  • Mar 23, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

 पुष्पांजली टुडे न्यूज

भिण्ड । मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एवं कलेक्टर भिण्ड डॉ सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन में तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ नीलम कुशवाह के नेतृत्व में आयुष विभाग भिण्ड द्वारा आज जिला स्तरीय नारी शक्ति सम्मान समारोह एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला अस्पताल परिसर में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह तथा विशिष्टअतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा बाल्मीकि रही और विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया, देवेंद्र सिंह भदौरिया, पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर, कमलेश जुनेजा, विधायक प्रतिनिधि  सुनील बाल्मीकि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद शिव प्रताप सिंह भदौरिया, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यूपीएस कुशवाह, सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिनमें उनकी विभिन्न प्रकार की जांच प्रमुख रूप से बीपी, हिमोग्लोबिन, शुगर, मलेरिया, वजन इसके अलावा अन्य आवश्यक जांच निःशुल्क की गई तथा उन्हें संबंधित विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया एवं दवाईयां बांटी गईं। इस दौरान महिलाओं को विशेष रूप से माहवारी में अनियमितता, खून की कमी, गर्भावस्था के दौरान होने वाली विशेष प्रकार की परेशानियों, किशोरावस्था में आने वाली अनेक प्रकार की समस्या दूर करने के लिए एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण भी दिया गया। शिविर में मरीजों का निःशुल्क चिकित्सा परामर्श किया गया। इस दौरान आने वाली महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं ने उनके लिए आवश्यक पोषण आहार की भी जानकारी प्राप्त की।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक