अम्बाह पुलिस को मिली बड़ी सफलता 60 हजार ईनामी कुख्यात गैंगस्टर बदमाश मय हथियार व 02 साथियों सहित गिरफ्तार

  • Mar 24, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

अम्बाह... दिनांक 08/01/ 23 को अम्बाह शहर के प्रतिष्ठित सराफा व्यवसायी एवं बीजेपी पार्षद संतोष वर्मा के यहाँ पर ईनामी गैंगस्टर द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर व्यवसायी की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी इसके पूर्व ईनामी बदमाश द्वारा व्यवसायी संतोष वर्मा को 03/09/22 को एक धमकी भरी चिट्ठी भेजी थी जिसमे 05 लाख रुपये की मांग की गई थी जिसकी रिपोर्ट अम्बाह थाने मे अप.क्र.585/22 धारा 384 भादवि. का कायम किया गया जब उसके द्वारा पैसे नही दिये गये तो दिनांक 08/01/ 23 को संतोष वर्मा की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसका अम्बाह थाने मे अप.क्र.20/23 धारा 307,34 ताहि का कायम किया गया। शहर मे हुई इस बड़ी बारदात से पूरा व्यापार मण्डल एवं शहर के व्यवसायी दहशत में आ गये ।


 पुलिस अधीक्षक  मुरैना  आशुतोष बागरी व अति. पुलिस अधीक्षक  रायसिंह नरवरिया के निर्देशन मे तथा एसडीओपी अम्बाह परिमाल सिंह मेहरा के मार्ग दर्शन में उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने के लिये एक टीम गठित की गई जिसमे थाना प्रभारी अम्बाह  विनय यादव तथा पुलिस लाइन मे पदस्थ उनि जितेन्द्र शर्मा को नियुक्त किया गया। जिसके परिप्रेक्ष्य मे आज दिनांक 23/03/23 को सुबह मुखविर जरिये सूचना प्राप्त हुई कि ईनामी गैंगस्टर रछेड़ चौराहा होते हुये पिनाहट आगरा (उ.प्र.) भागने की फिराक मे है तब मुखविर की सूचना पर मय फोर्स रछेड़ चौराहे पर एम्बुलैस लगाकर ईनामी गैंगस्टर को तथा उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया।


उक्त गैंगस्टर सन 2014 से आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त था जिसके द्वारा हत्या, हत्या के प्रयास जैसे कई


संगीन अपराध घटित किये है जिसमे सबसे चर्चित पंकज सिकरवार हत्याकाण्ड ग्वालियर का किया गया था जिसे घटना


दिनांक से आज तक लगभग 03 साल से ग्वालियर पुलिस इसकी तलाश कर रही थी इस पर  पुलिस महानिरीक्षक


ग्वालियर रैन्ज द्वारा 30 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था तथा पुलिस महानिरीक्षक चंबल रैन्ज द्वारा भी


30 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था तथा पूर्व मे  पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना द्वारा अन्य अपराधों मे


10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था इस प्रकार कुल 70 हजार रुपये का ईनाम घोषित था इसके द्वारा अन्य कहाँ


कहां बारदात की गई है इसके बारे मे विस्तृत पूछताछ की जायेगी ।


सराहनीय भूमिका


उक्त इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में टीआई विनय यादव, एसआई जितेंद्र शर्मा, एसआई एसआई नरेश निरंजन थाना प्रभारी नगरा, एसआई विवेक तोमर, एसआई विवेक  शर्मा, एसआई पारथसिंह परिहार, एसआई पंकज यादव, सीआई 125 वसन्त साहू, सीआई 345 महेंद्र सिंह, सीआई 707 महेश शर्मा, आर. 1049 नरेंद्र मौर्य, आर.334 सीताराम, आर. 1354 जगमोहन, आर.543 दीपक पचौरी, आर. 716 जोगेन्द्र, आर. 339 सतेन्द्र सिह, आर. 1344 दिनेश, आर. 114 योगेन्द्र आर. 171 धर्मेन्द्र, आर. 929 उमेश, आर. चालक 235 धर्मेन्द्र परमार, सैनिक 41 गिर्राज थाना अम्बाह और इसी प्रकार के सचिन पटेल सायबर सैल मुरैना, आर. रवि, ​​आर. अजीत की भूमिकाएँ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक