बेहतर पुलिसिंग के लिए सूर्या रोशनी ने मालनपुर पुलिस को किया सम्मान

  • Mar 25, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मालनपुर /  मालनपुर पुलिस के बेहतर कार्य  और पब्लिक एवं फैक्टरी प्रबंधन के बीच पुलिस की अच्छी छवि  को लेकर मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह मावई एवं उपनिरीक्षक बलवंत सिंह यादव व पुलिस स्टाफ को क्षेत्र में संचालित सूर्या रोशनी प्रबंधन द्वारा  सम्मानित किया गया। बता दें कि 1 माह पहले सूर्य रोशनी के दिशा बोर्ड चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसको कारवाहक थाना प्रभारी बलवंत यादव ने चोर एवं वोडो को बरामद किया था उस उत्कृष्ट कार्य के लिए सूर्य रोशनी एचआर हेड मुकुल चतुर्वेदी ने वर्तमान थाना प्रभारी एवं पूर्व थाना प्रभारी का किया सम्मान और कहा कि अगर छोटी-छोटी छोरियां बरामद हो जाएंगी तो चोरों के हौसले बुलंद नहीं होगे सूर्या रोशनी के एचआर हेड मुकुल चतुर्वेदी , सौरभ भार्गव एवं संजय सिंह कुशवाह ने थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मावई एवं उपनिरीक्षक बलवंत सिंह यादव को श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया lकंपनी के अधिकारियों ने उन्हें मालाएं पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर मालनपुर थाने के पुलिस स्टाफ को भी कंपनी के अधिकारियों द्वारा मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गयाl इस अवसर पर कंपनी के डीजीएम श्री चतुर्वेदी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में एवं गोहद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में मालनपुर पुलिस बहुत ही अच्छा काम कर रही है बीते कुछ दिनों से पुलिस ने चोर, बदमाश और गुंडा विरोधी अभियान के तहत कई चोर और कबाड़ियों को हवालात ए किया है और उनसे चोरी का माल बरामद किया है lऔधोगिक क्षेत्र में पुलिस द्वारा रात्रि गश्त भी की रही है जिस कारण चोर और बदमाशों के हौसले पस्त हैं जिससे आम जनों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र के लोग भी राहत की सांस ले रहे हैंl उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बहुत ही बेहतर सामंजस्य है और वह ऐसा ही बरकरार रहना चाहि

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक