कमार जनजाति के स्कूली दिव्यांग छात्र गोपाल के पास अभी तक नहीं पहुंचा स्वास्थ्य सुविधा

  • Mar 26, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image

संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट

छुरा ।वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंडरीपानी गोंड आमापारा छिदौली विशेष पिछड़ी कमार जनजाति परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने समाजसेवी मनोज पटेल लगातार प्रयास कर रहे हैं।  विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोगों के लिए शासन में अनेक सुविधाओं का प्रावधान है।पर जमीनी स्तर पर देखा जाए तो कमार जनजाति के लोग शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित है। समाजसेवी मनोज पटेल का कहना है इस जाति के लोग आवेदन लगा-लगा कर परेशान हो जाते हैं लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।दिव्यांग छात्र गोपाल के माताजी अंजनी बाई सोरी ने बताया कि दिव्यांग गोपाल जन्म के बाद एक दिन अचानक  बिस्तर से उठकर सीधा खड़ा हुआ और दीवारों के सहारे चलने लगा। उनके पुत्र गोपाल चमत्कारी है। उनके पिताजी नंदराम सोरी ने बताया हमारा बेटा कमारपारा छिदौली स्कूल में तीसरी में पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन पीठ दर्द होने के चलने परेशानियां होते हैं। स्वयं से स्कूल नहीं जा पाते एक किलोमीटर रोज स्कूल छोड़ने जाना पड़ता है। उनका इलाज कराने के लिए हम लोग सक्षम नहीं हैं।




इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी संरक्षक सदस्य समाजसेवी मनोज पटेल को जानकारी मिलने पर


 खुद का बेटा परेशानी में होने और उनका इलाज नहीं कराने में सक्षम नहीं फिर भी ऐसे महान माता पिता जी ने दो अनाथ बच्चे को गोद लिए हैं। ऐसे महान माता-पिता की प्रशंसा जितना भी करें कम है ग्राम सेंमरा से पहुंचे महेंद्र एवं ग्राम मुडागाँव समाजसेवी रेखराम ध्रुव एवं मनोज पटेल ने उनके माता पिता जी की सराहना की।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक