Indore Crime News: कलेक्टर कार्यालय में गबन के आरोपित बाबू का भाई गिरफ्तार, 29 लोगों पर केस

  • Mar 27, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। करोड़ों रुपये के शासकीय धन की हेराफेरी करने के आरोपित इंदौर कलेक्टर कार्यालय के बाबू मिलाप चौहान के भाई राहुल को भी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

रावजी बाजार टीआइ प्रीतम सिंह ठाकुर ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित के खाते में 21 लाख रुपये जमा हुए थे। इसके पहले पुलिस मिलाप की पत्नी और साले को भी गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। कलेक्टर कार्यालय की लेखा शाखा के बाबू मिलाप चौहान सहित 29 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर हेराफेरी का मुकदमा दर्ज किया है।

अब तक पौने छह करोड़ रुपये की गड़बड़ी सामने आई

अपर क्लेक्टर राजेश राठौर की अगुवाई में प्रशासन का दल भी जांच में जुटा है। जिला कोषालय के स्तर पर यदि किसी कर्मचारी या अधिकारी की लापरवाही या संलिप्तता है तो प्रशासन इसकी भी जांच कर रहा है। उल्लेखनीय है कि आरोपित मिलाप फेल ट्रांजेक्शन के बिल लगाता था। यह बिल कोषालय से ही पास होते थे। जांच में अब तक पौने छह करोड़ के फेल ट्रांजेक्शन के भुगतान की जानकारी सामने आ चुकी है।

ठगी में मेडिकल छात्र गिरफ्तार

इंदौर। क्रिप्टो करंसी में निवेश और मुनाफा का झांसा देकर ठगी करने वाले एमबीबीएस छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने करीब 12 लोगों से 62 लाख 18 हजार 800 रुपये ठगे थे। डीसीपी(अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक आवेदक अमन पर्वत, सूरजसिंह, पलकेश चौहान, अभिषेक सिंह, रोहित मीणा की शिकायत पर आरोपित आकाश भावेल निवासी द्वारकापुरी को गिरफ्तार किया है। डीसीपी के मुताबिक आरोपित भोपाल के बड़े कालेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। उसने एके इंटरप्राजेस के नाम से कंपनी बनाई जो सेबी में रजिस्टर्ड भी नहीं थी। आरोपित ने क्रिप्टो करंसी में मुनाफे का झांसा दिया और लोगों से लाखों रुपये जमा करवाए। आरोपित ने बाद में मार्केट में नुकसान का बोला और बदमाशों के नाम से धमकाया। शिकायत पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।


COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक