पत्रकार सुरक्षा कानून पारित करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

  • Mar 28, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

एटा – एटा आज दिनांक 27 मार्च 2023 जनपद में पत्रकारों ने एक जुट हो उत्तर प्रदेश में जनहित की पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों और उनके परिवारों को एक के बाद एक अनेकों तरह से प्रताड़ित किया रहा है। मारपीट, हमले, हत्या और फर्जी झूठे मुकदमों से पत्रकार और उनके परिवारों का जीना दुस्वार कर दिया है। बेइंतहा होते शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक उत्पीडन अत्याचार से पत्रकारों एवं उनके परिवारों में डर दहशत एवं भय का माहौल है । लगातार होते पत्रकारों एवं उनके परिवारों के साथ दुर्वयवहार के कारण स्वतंत्र पत्रकारिता में बड़ा व्यवधान पड़ रहा है जो आजाद भारत में लोकतंत्र के लिये अत्यंत निंदनीय विषय है। जिस पर बिना समय गवाए अभिलम्ब सकारात्मक निर्णय लेना अति आवश्यक है। यही नहीं वर्तमान बिगड़ते हालातों को गम्भीरता से लेकर उत्तर प्रदेश में भी छत्तीसगढ़ की भाँति पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए । उत्तर प्रदेश में बढ़ते पत्रकार उत्पीड़न को लेकर जनपद एटा में पत्रकारों ने एकजुट होकर जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौपा । इस दौरान नेतृत्व कर रहे बबलू चक्रबर्ती ने जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल से स्थानीय स्तर के पत्रकारों के मान, सम्मान हेतु आग्रह किया तो जिलाधिकारी अकिंत कुमार अग्रवाल ने तत्काल समस्त विभागों को आदेश जारी करने का आश्वासन दिया और आदेश से सम्बंधित पत्र जारी करने के निर्देश भी दिये । पत्रकारों ने जिलाधिकारी के इस पहल का स्वागत किया

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक