ब्रेन वेद बुक का विमोचन हरभजन सिंह के हाथों संपन

  • Mar 28, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image



ब्रेन वेद आज के हर इंसान की जरुरत है ऐसी बुक को हर किसी को पढना चाहिए जो दिमाग को विकसित करती हो तथा सुचारू व खुशहाल जिंदगी जीने में हमारी मदत करे। यह बातें विलेपार्ले स्थित मनीबेन नानावटी कालेज के ओडोटेरियम में लेखिका ज्योति गांधी की चर्चित बुक "ब्रेन वेद" का विमोचन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि क्रिकेटर राजनेता हरभजन सिंह ने कहा ऐसी किताब हमें उर्जा देती है आज के दौर में हर कोई भाग दौड भरी ज़िन्दगी में इतना व्यस्त हैं कि उसे अपने बारे में सोचने का समय ही नहीं मिल पाता , व्यक्ति अंदर ही अंदर सहता है पर उसे किसी से कुछ कह नहीं पाता। वह सोचता तो सब कुछ है पर उसे सही तरीके से अपने लाइफ में शामिल नहीं कर पाता। दिमाग का सही इस्तेमाल बंद दरवाजे को भी खोल देता है। ऐसा सीख हमें इस किताब से मिल सकती है। आगे उन्होने कहा ज्योति गांधी के संकल्प को हम सब आसानी से समझ सके जिसके लिए हम सबको यह किताब पढना चाहिए तथा दूसरों को भी प्रेरित करें इस अवसर पर बुक की लेखिका ज्योति गांधी ने *ब्रेन वेद* के बारे मे विस्तार से बताया बाजार में व हमारे जीवन में इसकी उपयोगिता को बताया, जिसे उन्होंने बडी लगन व इमानदारी से आपने ज़िन्दगी के उतार चढाव को लेकर बढ़ी उत्सुकता के साथ दिमाग मे घटित होने वाली हर छोटी बडी चीजों को बहुत ईमानदारी व खूबसूरती के साथ इस बुक में लिखा है जिसे बच्चे बडे सब आसानी से समझ सके ऐसे शब्दों को चुन चुनकर पिरोया है इस किताब में ज्योति गांधी का कहना है कि जो भी इसे पढ़ेगा अच्छी सीख जरुर मिलेगी दोबारा फिर से पढ़ने की इच्छा होगी इतनी प्यारी व सरल शब्दों में परिवर्तित किया है इस बुक को चार भाषा में गुणवत्ता के आधार पर लिखी गई यह किताब हिन्दी, अंग्रेजी , मराठी तथा गुजराती में एक साथ प्रकाशित किया हैं जिससे हर किसी को पढने तथा समझने में आसानी हो यह हर व्यक्ति के लिए उपयोगी साबित होना चाहिए। इस अवसर पर चेयरमैन मीता सेठ , हीमा नानावटी कालेज ट्रस्टी , डॉ विद्या सेनॉय , डॉ नीति कपूर , प्रिंसिपल नानावटी कालेज राजश्री त्रिवेदी आदि विभूतिया मौजूद थी। बुक के बारे में यहां देखे। 

अविनाश दुबे

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक