जमुनहासेहा एवं बरखेड़ा तालाब योजना से मिलेगी सिंचाई की सुलभ सुविधा

  • Mar 28, 2023
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

जमुनहासेहा एवं बरखेड़ा तालाब योजना से मिलेगी सिंचाई की सुलभ सुविधा


 कैबिनेट मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के विशेष प्रयास से पन्ना विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत की गई जमुनहा सेहा एवं बरखेड़ा तालाब योजना से किसानों को सिंचाई की सुलभ सुविधा उपलब्ध होगी। जल संसाधन विभाग द्वारा गत दिनों योजना की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
जमुनहासेहा तालाब योजना ग्राम भवानीपुर के समीप जमुनहासेहा नामक स्थान पर स्थानीय नाले पर प्रस्तावित है। 817.65 लाख रूपए लागत की योजना में कुल जलग्रहण क्षेत्र 5.10 वर्ग किलोमीटर है। इसकी भराव क्षमता 1.50 मि. घन मीटर और जीवित जल भराव क्षमता 1.357 मि. घन मीटर है। इस योजना से उमरी और भसूड़ा गांव की 244 हेक्टेयर भूमि में रबी सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
इसी प्रकार ग्राम लक्ष्मीपुर के समीप बरखेड़ा नामक स्थान पर बरखेड़ा तालाब योजना स्थानीय नाले पर प्रस्तावित है। 1671.11 लाख रूपए की योजना का कुल जल ग्रहण क्षेत्र 12.32 वर्ग किलोमीटर है तथा कुल भराव क्षमता 3.08 मि. घन मीटर व जीवित जल भराव क्षमता 2.771 मि. घन मीटर है। योजना के निर्माण से बरखेड़ा, लक्ष्मीपुर, हरदुआ व पटी ग्राम की 498 हेक्टेयर भूमि में रबी सिंचाई की सुविधा मिलेगी। दोनों योजनाओं के निर्माण के लिए शीघ्र ही टर्न की पद्धति पर निविदा आमंत्रित कर एजेंसी निर्धारण उपरांत कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक