शहर में चोरों के हौसले बुलंद

  • Mar 30, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित 


बकौली चौराहा स्थित पान के टपरे के ताले टूटे एवं सोने चांदी कि दुकान के ताले तोड़ने का प्रयास


सम्पूर्ण घटना सीसीटीवी में कैद 

दमोह ।पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन पर शहर में लगातार अपराधियों को पकड़ने कि कार्यवाही कि जा रही है लेकिन इन दिनों शहर में चोरी कि घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है जिस पर अंकुश लगाने में दमोह पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है शहर में पिछले कई दिनों से चोरों के हौसले इस तरह बुलंद है कि लोगों में अपने सामान कि सुरक्षा को लेकर डर बन गया है। कुछ दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एवं देहात थाना क्षेत्र से आधा दर्जन बाइकों के चोरी होने कि सूचना प्राप्त हुई थी जिसका अभी तक पुलिस के द्वारा पता नहीं लगाया जा सका, तो वही शहर के टोपी लाइन स्थित दुकान से अपने घर जा रहे एक युवक का मोबाइल 3 बाइक सवार चोर उड़ा ले गए। घटना के बाद पीड़ित युवक अरविन्द विश्वकर्मा ने बताया कि वह रोज कि तरह अपने घर धर्मपुरा वार्ड जा रहा था तभी धर्मपुरा में तीन बाइक सवार युवकों के द्वारा मोबाइल हाथ में से छीन लिया गया जिसकी तत्काल ही कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी थी।जिस पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करने का भरोसा दिया।


सोमवार कि रात चोरों ने बकौली चौराहा स्थित दुकानों पर घटना को अंजाम देने कि कोशिश


बकौली चौराहा स्थित एक पान के टपरे से ताला तोड़कर चोरी एवं उसी के पास सोने चांदी कि दुकान के ताला तोड़ने का प्रयास भी चोरों के द्वारा किया गया । घटना को अंजाम देने वाले चोर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें वह पत्थर उठा कर ताला तोड़ता दिखाई दे रहा ह

पान कि दुकान संचालित करने वाले नीरज चौरसिया ने बताया कि व्यवसायियों ने मुझे सुबह सूचना दी कि तुम्हारी दुकान के ताले टूटे है,तब मौक़े पर पहुंचें तो देखा ताले और फर्नीचर टूटा दिखाई दिया। वही जवाहर ज्वेलर्स के संचालक जवाहर सोनी ने बताया कि दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास चोर के द्वारा किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक