नगरपालिका कि अनदेखी प्राचीन धरोहर को सेल्फी युग ने छिपाया

  • Mar 30, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

अधिकारियों कि मिलीभगत से बगैर चिन्हित जगह पर बना दिया सेल्फी पॉइंट


दमोह। नगर पालिका द्वारा शहर कि खूबसूरती बढ़ाने और युवाओं को सेल्फी पॉइंट बनाने के लिए जिस स्थान को चुना गया था, उससे ना सिर्फ शहर कि प्राचीन धरोहर छुपती दिखाई दे रही थी। बल्कि किले कि सुंदरता पर ग्रहण जैसा दिखाई देने लगा था। वर्तमान कि स्थिति में पुरातत्व संग्रहालय देख रेख के कारण वैसे भी दयनीय स्थिति में है जबकि लाखों रूपए उस पर खर्च कर दिए गए है लेकिन किले के ठीक सामने सेल्फी पॉइंट का निर्माण करके उसकी स्थिति और भी ख़राब हो जाएंगी। खबर प्रकाशित होने के बाद नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा सेल्फी पॉइंट को हटाने कि बात कही थी,लेकिन अधिकारियों और ठेकेदार कि मिलीभगत से सेल्फी पॉइंट को जस कि तस स्थिति में छोड़ दिया गया। जबकि लाखों रूपये खर्च करके बनाये जाने वाले इस सेल्फी पॉइंट को देखकर लोग आक्रोशित है और अब चर्चा करने लगे है कि अगर किले पर इतना पैसा खर्च कर दिया जाये तो निश्चित रूप से चौराहे कि ख़ूबसूरती और अधिक बढ़ जाएंगी। स्थानीय लोगों का कहना है सेल्फी पॉइंट पर सस्ती लाइट बायर से लेकर चारों तरफ सस्ती एलईड़ी का उपयोग किया गया है,जो ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है जबकि इस पर लाखों रूपये खर्च किये जा रहे है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही राहगीरों को पेड़ो कि छाँव को देखकर रुक जाते है और सेल्फी पॉइंट जहाँ लगाया गया है वहां भरपूर पेड़ पौधे लगे है जिस कारण लोग अब वहां आराम से बैठने लगे है और पॉइंट के ठीक सामने शहर को सप्लाई होने वाली पानी कि लाइन कि चाबी लगी है,जिससे वहां पर पानी का रिसाब होता रहता है।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक