लहार नगर में सजा हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम का दिव्य दरबार

  • Mar 30, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दिव्यांश बालाजी के भजनों पर थिरकने पर मजबूर हुए श्याम भक्त

लहार-

   लहार नगर के पटेल गार्डन में हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम का दरबार सजाया गया।जिसमे बाबा की ज्योति के दिव्य दर्शन,छप्पन भोग,पुष्पवर्षा व इत्रवर्षा भी शामिल रही।बाबा का दरबार नगर के कुचिया परिवार द्वारा बेटे अर्पित कुचिया की चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सजाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार 29 मार्च 2023 को रात्रि 08:00 बजे हुआ।श्याम कीर्तन में बाहर से आये हुए आमंत्रित भजन गायकों ने शमा बांध दिया और अपने मनमोहक भजनों से रात भर बाबा को रिझाया।इस श्याम कीर्तन में भजन प्रवाहक के रूप में जयपुर से रजनी राजस्थानी व ग्वालियर से दिव्यांश बालाजी मौजूद रहे।बाबा का मनमोहक दिव्य दरबार को ग्वालियर से आये राजेंद्र जी गौड़(श्याम दरबार सेवक)व कलाकारों के द्वारा मनमोहक रूप देकर सजाया गया था।वहीं श्याम कीर्तन कार्यक्रम में शानदार म्यूजिक हीरा साउंड के द्वारा दिया गया।सबसे पहले श्याम कीर्तन में युवा भजन गायक दिव्यांश बालाजी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से बाबा श्याम को रिझाया और बाबा के दरबार मे मन को मोह लेने बाले भजनों की प्रस्तुतियां दी।दिव्यांश बालाजी ने अपने सुरों का जादू बहुत खूब दिखाया और जमकर बाबा का रिझाया।दिव्यांश के भजनो ने श्याम भक्तो को ताली बजाने और नाचने पर मजबूर कर दिया।अपनी वाणी को विराम देने से पहले कीर्तन में दिव्यांश बालाजी ने एक अलग ही जलवा बिखेर दिया।जिससे सभी भक्त श्याम रस रंग में सराबोर होकर अपने पैरों पर खड़े हो गए भक्ति धारा में मस्त होकर झूमने लगे।वहीं जयपुर से आई रजनी राजस्थानी के भजनों ने भी बाबा श्याम को रिझाया और मनमोहक भजन सुनाए।इसके पश्चात बाबा की आरती कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया और कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक