जिले में चल रहा है झोलाछापों का बोलबाला बिना डिग्री के कर रहे हैं अवैध क्लीनिक संचालित

  • Mar 30, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी जिले के हर गांवों में चल रही हैं अवैध क्लीनिक


किराने की दुकान मैं चल रही झोला छाप डाँक्टरी की डाँक्टरी

शिवपुरी-जिले मैं चल रही अवैध रूप से चल रही क्लीनिक कहीं किराने की दुकान में तो कहीं स्टाल में झोलाछाप डॉक्टर कर रहे इलाज वेबस हुए ग्रामीण छोटे अधिकारियों के संरक्षण में संचालित अवैध क्लीनिक संचालित हो रहीं हैं जिले में ऐसे कई गांव हैं जहां पर अवैध क्लीनिक संचालित है इसका पता ना तो जिला स्वास्थ्य अधिकारी को है और ना ही इनका किसी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन है और ना ही इनके पास डिग्री हैं और ना ही लाइसेंस हैं किसी प्रकार का कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं है फिर भी है झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से ग्रामीणों का इलाज कर रहे हैं जिनको स्वास्थ्य के छोटे अधिकारीयो संरक्षण हैं इसके कारण यह अपनी क्लीनिक संचालित कर रहे हैं जब यह मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो इन क्लीनिक बालों रिश्तेदार एवम अन्य सगे संबंधी मीडिया के लोगों को धमकी भरे फोन करना शुरू कर दिया और झूठी ब्लैकमेलिंग के केस में फसाने का षड्यंत्र रचने लगे हैं इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हैं और स्वास्थ्य के मुख्य अधिकारी के संज्ञान में देने के ना तो अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है स्वास्थ्य विभाग के मुख्य जिला अधिकारी पवन जैन से मीडिया द्वारा बात करने पर उन्होंने बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है इन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी साथ ही बीएमओ कोलारस सुनील कुमार के संज्ञान में जब यह मामला पहुंचाया गया तो उनका कहना था कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है और जब उनसे पूछा गया की आप ही के स्टाफ का किसी व्यक्ति का इनको संरक्षण हैं जिसके कारण है लोग अपनी क्लीनिक संचालित करते हैं तो उनका कहना था की इस प्रकार का हमने कोई आदेश नहीं दिया है जिससे यह है अपनी अवैध क्लीनिक संचालित कर सकें



खबर शिवपुरी शहर के समीप मैं स्थित ग्राम मुडेरी मैं एक नजरा देखने को मिला जिसे देख कर ऐसा बिल्कुल भी नही लगा कि हम देश के विकसित राज्यो की गिनती मैं आने बाले मध्य प्रदेश मैं हैं  जहाँ पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाषण दे दे कर प्रदेश के लोगों से कहते हैं कि मध्य प्रदेश बीमारू राज्य था हमने एक विकसित राज्य बनाया है विकसित राज्य में जो नजारा देखने को मिला उसे देख कर कोई नहीं कहेगा कि यह प्रदेश एक विकसित प्रदेश है जहां पर लोगों के स्वास्थ्य के नाम पर ग्रामीणों के जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है और किराना की दुकान चलाने वाला व्यक्ति गांव में अपनी खुद की क्लीनिक किराने की दुकान के अंदर चला रहा है और मरीजों में लगने वाली ग्लूकोस की बोतल और इंजेक्शन को वह कभी पेड़ पर टांग कर तो कभी कील पर बांध कर मरीजो के यहा लगाता हैं मीडिया द्वारा बात करने से पता चला कि इस किराना की दुकान बाले व्यक्ति के पास न ही किसी प्रकार की कोई डिग्री हैं और न ही इसने किसी सरकारी अस्पताल या मेडिकल कॉलेज मैं अभ्यास किया है यह तो इन ग्रामीणों पर ही प्रेक्टिस कर कर के बोतल ओर इंजेक्शन लगाना सीख गया जिस से यह  क्लिनिक चलाता हैं जब इस बारे मैं  जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की कोई क्लीनिक हमारे द्वारा संचालित नही कराई गई हैं यदि कोई व्यक्ति फर्जी क्लीनिक चला रहा हैं तो इस पर पूरी तरफ से कार्यवाही की जाएगी और इस प्रकार से संचालित अवैध क्लिनीको के खिलाफ जल्द कार्यवाही की जाएगी

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक