महामाई के दरबार मे आज होगी महायज्ञ की पूर्णाहूती - विशाल भंडारा

  • Mar 30, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

महारास के साथ होगी बृज की होली


पुष्पांजलि टुडे रिपोर्टर 

अभिषेक कुशवाह

सिरोंज -

     क्षेत्र के जन जन की आराध्य देवी माँ महामाई के दरबार मे लोक कल्याण के लिए आयोजित हो रहे श्री विद्या दुर्गा शतचंडी महायज्ञ की शुक्रवार को पूर्णाहूति होगी। यज्ञ की पूर्णाहूति ओर महाआरती उपरांत नवकन्याओ का पूजन एवं विशाल भंडारे की प्रसादी का भी वितरण होगा।  महामाई सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक गाँव के हर घर मे महामाई के भंडारे में प्रसादी  ग्रहण करने के लिए आमन्त्रित भी किया जा रहा है। यज्ञ की पूर्णाहुति ओर भंडारे के लिए समिति द्वारा व्यापक इंतजाम भी किए जा रहे हैं। महामाई के अनन्य भक्त एवं संरक्षक, विधायक उमाकान्त शर्मा ने भी मातारानी के सभी भक्तों को पई,पान,चूल से निमंत्रण देते अपने नाते रिश्तेदारों,गाँव गली मोहल्ले के नागरिकों को मातारानी के महायज्ञ की महाप्रसादी ग्रहण करवाने का न्यौता देते हुए उन्हें अपने साधनों से लाने का भी आग्रह किया है। 

चैत्र नवरात्रि उत्सव के दौरान डांगवाली महामाई के दरबार मे आयोजित हो रहे विशाल मेला महोत्सव में लगातार नौ दिनों से आयोजित हो रहे मेले का शुक्रवार को धूमधाम के साथ समापन होगा। इस अवसर पर मेला प्रांगण में आयोजित हो रही रामलीला में रावण दहन, आतिशबाज़ी, और  श्रीराम राज्याभिषेक भी सम्पन्न होगा। रावण दहन के उपरांत होने वाली आतिशबाजी इस बार आकर्षण का केंद्र रहेगी। रामलीला में रावण दहन के उपरांत होने वाली रंगबिरंगी, किले की आतिशबाजी के साथ इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी को भी शामिल किया है। 


महारास के साथ होगी बृज की होली


महामाई मंदिर के प्रांगण में आयोजित हो रही रामलीला के पांडाल में शुक्रवार दोपहर तीन बजे से बृज के बरसाने से आए मंडल द्वारा दोपहर तीन बजे से कृष्ण लीला अंतर्गत लट्ठमार ओर फूलों की होली होगी। इसके लिए पाँच किवंटल फूल बुलाए गए हैं। 

महाआरती उपरांत होगा छप्पन भोग,नवकन्या पूजन,भंडारा

महामाई के दरबार की विशाल यज्ञशाला में आयोजित हो रहे श्री विद्या दुर्गा शतचंडी महायज्ञ के पूर्णाहूति उपरांत महाआरती होगी। इसके बाद गाजे बाजे के साथ धूमधाम से महामाई मंदिर पहाड़ी की परिक्रमा होगी। परिक्रमा के उपरांत यज्ञशाला ले समीप ही माता के स्वरूप में सजी नौ कन्याओं का पूजन दर्शन होगा। इसके बाद मेला परिसर के पास बनाए गए बीस गालों में बैठाकर मैया के भंडारे की प्रसादी का वितरण किया जाएगा। शाम छह बजे से प्रारंभ होने वाले भंडारे के लिए समिति द्वारा परोसदारी के लिए दो पालियों में टीमें बनाई गईं है।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक