सांसद श्रीमती राय ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष श्री लाहोटी से मिलकर क्षेत्रवासियों की मांगो को लेकर की चर्चा

  • Mar 31, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दिल्ली/भिण्ड/दतिया । सांसद श्रीमती संध्या राय ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी से मिलकर भिण्ड - दतिया के क्षेत्रवासियों द्वारा की गई मांगो को लेकर चर्चा कर पत्र सौपा।

सांसद द्वारा सौपे पत्र में जिला दतिया के लिए क्षेत्रवासियो द्वारा की गई मांगे :

(1) माँ पीताम्बरा माई एवं रतनगढ़ वाली माता दतिया एवं देश का बहुत प्रमुख धार्मिक स्थल है जहा देश विदेश से श्रद्धालुओ का आवागमन लगा रहता है, दतिया रेलवे स्टेशन परज्यादा ट्रेनों का स्टॉपेज दिया जाये जैसे, प्रमुख ट्रेने :- शताब्दी एक्सप्रेस(12001),गतिमान एक्सप्रेस(12049),पातालकोट(14623),समता एक्सप्रेस(12807),मंगला एक्सप्रेस (12618), जैसी प्रमुख एवं महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टॉपेज कराने की कृपा करें, पठानकोट एक्सप्रेस (22429) इन प्रमुख ट्रेनों को दतिया रेलवे स्टेशन पर रुकवाने का कष्ट करें। 

(2) 23 एवं 24 अप्रैल 2023 माँ पीताम्बर माई का प्रकटोत्सव मनाया जाता है जिसमे भारत के कोने कोने से लाखों श्रधालुओं का आना जाना लगा रहता है कृपया इन दो दिवसों में यात्रियों की सुविधा हेतु दतिया स्टेशन से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों का स्टॉपेज देने का कष्ट करें |

(3) दतिया रेलवे स्टेशन मुख्यालय से बस

(4) ई रेलवे स्टेशन 70 km की दूरी पर है जिससे यात्रियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कोरोना काल के कारण कुछ ट्रेनों का ठहराव बसई रेलवे स्टेशन से रोका गया जिसे पुनः चालू किया जाना अति महत्वपूर्ण है

(5) बसई से पिछोर मार्ग पर ओवर रेलवे ब्रिज बनाने की कृपा करें |

जिला भिंड के लिए क्षेत्रवासियो द्वारा की गई मांगे :-

(6) भिंड जिले की कुल आबादी 20 लाख है उसमे अधिकांश आबादी कृषि आधारित है आये दिन खाद संबंधी समस्या जिले में लगी रहती है ऐसे में खाद रेक पॉइंट भिंड,सोनी एवं मालनपुर  स्टेशनों पर कराने की कृपा करें |

(7) वीरांगना लक्ष्मी बाई इंटरसिटी ट्रेन क्रमांक 11904-11903 का स्थायी स्टॉपेज सोना गिर रेलवे स्टेशन पर होने से इटावा भिंड ग्वालियर,दतिया,झाँसी में बहुसंख्यक जैन धर्मर्थियो को इसका लाभ रहेगा|

(8) भिंड रतलाम इंटरसिटी वर्तमान में हफ्ते में चार दिन ग्वालियर से तीन दिन भिंड से चल रही है जिससे प्रतिदिन भिंड से किया जाए साथ ही भिंड से वी.आई.पी कोटा बढाया जाए |

(9) मेमो ट्रेन (इटावा-ग्वालियर) का प्रस्ताव इलाहाबाद जी.एम द्वारा प्रारंभ किए जाने हेतु भेजा गया है जिसे प्रारंभ करने का कष्ट कर आने जाने के चक्कर अधिक किए जाए  |

(10) भिंड जिले से आए दिन रोजगार की दृष्टि से अत्यधिक लोग अहमदाबाद और सूरत आना जाना लगा रहता है वर्तमान में ग्वालियर से अहमदाबाद ट्रेन को भिंड से प्रारंभ किया जाए तो अधिकांश व्यापारी एवं यात्रियों को लाभ मिलेगा |

(11) दिल्ली-भोपाल व्यवसायिक एवं राजनीतिक दृष्टि से लगातार भिंड जिले से आवगमन लगा रहता है जिसके लिए दिल्ली-भोपाल एवं भोपाल-दिल्ली से  नवीन ट्रेनों की शुरुआत  कराने का कष्ट करें |

(12) इलाहाबाद जयपुर ट्रेन को इटावा भिंड व आगरा करने का कष्ट करें |

(13) उज्जैयानी देहरादून एक्सप्रेस 14310 को वाया इटावा भिंड ग्वालियर चालू करने का कष्ट करें |

उक्त संबंध में यथोचित कार्यवाही हेतु पत्र सौंपा।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक