मुड़ागाव में पंचो ने सचिव बंसत के खिलाफ की शिकायत पंचों ने कहा सचिव बंसत सिन्हा ने किया 15वित्त की राशि का किया बंदरबांट सचिव तीन पंचायत का प्रभाव पूर्व में भी लग चुका है भ्रष्टाचार के कई आरोप

  • Mar 31, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट


 गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम मुड़ागाव में पंचो ने सचिव बंसत के खिलाफ की शिकायत**पंचों ने कहा सचिव बंसत सिन्हा ने किया 15वित्त की राशि का किया बंदरबांट**सचिव तीन पंचायत का प्रभाव पूर्व में भी लग चुका है भ्रष्टाचार के कई आरोप*मैनपुर : मैनपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ ग्रामीणों एव पंचों ने मोर्चा खोल दिया है। पंचायत निर्माण कार्य भारी अनिमियता एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायतों का पुलिंदा जनपद पंचायत से लेकर जिले के कलेक्टर से की है। वही ग्रामीणों एवं पूरे पंचो का कहना है कि अगर शिकायत के बाद भी ऐसे लापरवाह सचिव बसंत सिन्हा के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही होती है तो ग्रामीणों ने पंचायत मंत्री को पंचायत में भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है। शिकायत में प्रमुख रूप से उल्लेख है कि ग्राम पंचायत सचिव विगत चार साल से पंचायत में उपस्थित नही दे रहे है। जिसके चलते पंचायती कार्य जैसे जन्म मृत्यु दर, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं पंचायत संबंधी अन्य कार्य के लिए भटकना पड़ रहा है। 15 वे वित्त व अन्य मद की राशि को सचिव व सरपंच बिना कार्य योजना एवं बिना पंचायत प्रस्ताव कार्य योजना में तैयार किया जाता है। मनमानी ढंग से बिल लगाकर सरकारी राशि का जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।बता दे कि पंचायत में निर्माण कार्य जैसे शौचालय निर्माण, पचरी निर्माण, भवन निर्माण, पुलिया निर्माण सभी कार्यों की गुणवत्ताही निर्माण कर सभी कार्य को आधा अधूरा छोड़ दिया गया है।पूर्व में भी बसंत सिन्हा पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए गए थे किंतु ठोस आधार नहीं मिलने के कारण उचित कार्यवाही नहीं हो पाई ग्रामीणों ने कहा कि बसंत सिन्हा हमेशा ही पंचायत में बिना जानकारी के मद का पैसा का दुरुपयोग करता है एवं पंचायत में उपस्थिति कम होती है अधिकारी को यह भी नहीं दिखता कि एक सचिव को तीन-तीन पंचायत का प्रभार क्यों दिया गया है ऐसा क्या है इस सचिव के पास के अधिकारीगण भी निष्पक्ष जांच नहीं करते इसके कारण ग्रामीणों ने मंत्री से शिकायत की भी और बात कही है‌। सरगीगुडा पंचायत में भी पुलिया निर्माण में भी भाई बंदरबांट हुआ है इसमें खराब प्रकार के मटेरियल डाला जा रहा है यह भी खबर प्रकाशित हो चुका है फिर भी अधिकारी गण मौन है क्यों शासन प्रशासन मौन है उचित कार्यवाही नहीं हो रही है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक