विधिवत पूजा अर्चना कर संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण

  • Mar 31, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट


गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम सोरनामाल में बुधवार को ग्रामीणों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित कर संविधान निर्माता भारत रत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति लोकेश्वरी नेताम, अध्यक्षता हरिश मांझी, विशेष अतिथि जिला पंचायत वन सभापति धनबती यादव, भुंजिया प्रोजेक्ट के सदस्य टीकम नागवंशी, मधुसिंह ओटी, पूर्व जनपद अध्यक्ष पुस्तम कपील, किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अर्जुन नायक, जनपद सदस्य दीपक मंडावी, तुलाराम नेताम, बैजनाथ नेताम, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम, सरपंच कोयबा बेलमती मांझी विशेष रूप से उपस्थित थे।


इस दौरान विधिवत पूजा अर्चना कर संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। मैनपुर विकासखण्ड ग्राम पंचायत कोयबा के आश्रित ग्राम सोरनामाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर का जीवन संघर्षो से भरा रहा उन्होने कहा यह उनकी सौभाग्य है उन्हे संविधान निर्माता डाॅ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने का मौका मिला। श्रीमति नेताम ने कहा आज हम सबको संकल्प लेने की जरूरत है की डाॅ. अंबेडकर के बताये रास्तो पर चलते हुए संविधान में मिले अपने अधिकारो के लिए जंगल को बचाने, जंगलो पर अवैध अतिक्रमण रोकने, वन्यप्राणियों की रक्षा करने, घर -घर में संविधान की पुस्तक रखकर उसका अध्ययन करने और संवैधानिक अधिकारो के लिए संघर्ष करने का संकल्प लेना है।



वन सभापति  धनमती यादव ने कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा शोषित, दलित, पिछड़े व सर्व समाज के उत्थान के लिए जो महत्वपूर्ण कार्य किया गया है उसे कभी नही भुलाया जा सकता। किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अर्जुन नायक ने कहा बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में हमें जो अधिकार दिया है आज उन अधिकारो का हनन हो रहा है हमें अपने अधिकारो के लिए बाबा साहब के बताये रास्तो पर चलकर संघर्ष करना है। पूर्व जनपद अध्यक्ष पुस्तम कपील ने कहा ग्राम सोरनामाल के ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिया गया था जो आज पूरा हुआ है बाबा साहब समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किया है उसे कभी नही भुलाया जा सकता।

अतिथियो का ग्राम सोरनामाल में जोरदार स्वागत उदंती अभ्यारण्य के भीतर बसे ग्राम सोरनामाल में आज जिला स्तर के बड़े जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम एवं धनबती यादव के पहुंचने पर ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ जोरदार स्वागत किया और आज पूरे ग्रामवासी सभी कामकाज बंद कर एक समारोह आयोजित कर गांव में त्यौहार जैसे माहौल में संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया इस मौके पर प्रमुख रूप से सीताराम, मन्धर ओंटी, विद्यायाधर, बनसिंह , लामसिंह, रघुनाथ मरकाम, तुलसी राम , थान सिंह, देवीसिंह, हरिश मांझी, केवज सिंह, खिरसिन्दुर, श्रीराम नेताम, मोहन, उकिया बाई, मुलाराम, टंकधर, जानसिंह, रायचन्द्र, हेमलाल, बुन्धर नेताम, लखन सिंह, भजन सिंह, तुलसी राम , डोमार नेताम सहित बडी संख्या में महिला पुरूष बच्चे व आसपास ग्रामो के लोग उपस्थित थे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक