अब इन राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा फ्री का राशन सामाग्री, जानिए

  • Mar 31, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

प्रधानमंत्री गरीब अन्नमूलन योजना के लाभार्थियों के लिए यह एक दुखद खबर है, क्योंकि जो लोग योजना का लाभ ले रहे हैं, वे फर्जी हैं, उनके कार्ड मार्किंग का काम चल रहा है, अकेले उत्तर प्रदेश से ही करीब 10 लाख की पहचान की गई है, जानकारी के मुताबिक योजना का लाभ लेने वालों के कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे, क्योंकि मालूम हो रहा है कि योजना में बड़ा घालमेल चल रहा है, जो वास्तव में मुफ्त राशन के भी पात्र नहीं हैं

आइये जानते है पूरी जानकारी-

पात्र लोगों को ही मुफ्त राशन का लाभ मिलेगा, 

जानकारी के मुताबिक मुफ्त राशन वितरण के मानकों में बदलाव को लेकर राज्यों के साथ बैठक की योजना बनाई जा रही है. राज्यों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर मानकों को संशोधित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सरकार मुफ्त राशन वितरण को खत्म करने की योजना बना रही है. ताकि कोई पात्र व्यक्ति नि:शुल्क राशन से वंचित न रहे। नए मानदंड लागू होने के बाद पात्र व्यक्तियों को ही लाभ मिलेगा। क्योंकि लाखों लोग ऐसे हैं जो वास्तव में मुफ्त राशन के पात्र नहीं हैं।


कार्ड पोर्टेबिलिटी भी पेश की गई है, 

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मुताबिक अभी तक ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना को गंभीरता से लागू करने को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. करोड़ों लाभार्थी यानी NFSA के तहत आने वाली 86 फीसदी आबादी इस योजना का लाभ उठा रही है. हर महीने करीब डेढ़ करोड़ लोग एक जगह से दूसरी जगह जाकर मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं. कई राज्यों में लोग राशन कार्ड Portability का लाभ लेने लगे हैं…


news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक