करियर की शुरुआत में अच्छे लोग मिले, लकी महसूस करती हूं- मोनिका साहू

  • Apr 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मोनिका ने केवल मॉडलिंग में ही नहीं बल्कि सामाजिक कार्यों और रिसर्च में भी काफी नाम कमाया है। मोनिका हरियाणा के जींद जिले से संबंध रखतीं हैं। मोनिका फिलहाल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही है और साथ की साथ मॉडलिंग, सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। मोनिका ने अनेकों अवार्ड और सम्मान प्राप्त भी हुए हैं। 


 मोनिका ने बताया की उनकी मम्मी ने उनको बहुत मोटिवेट किया और कहा की हम आपके साथ है आप आगे बढ़ो और अपने कैरियर पर ध्यान दो। मोनिका ने बताया की शादी के बाद मोनिका के पति और ससुराल वालों ने भी स्पोर्ट किया ‌।‌जहां भी आज मैं खड़ी हूं मैं मेरे मम्मी  की बदोलत खड़ी हूं मोनिका साहू ने कड़ी मेहनत करके अपने मम्मी पापा और अपने ससुराल वालों का नाम रोशन किया।‌


मोनिका साहू ने मॉडलिंग की शुरुआत 1 साल पहले की थी मॉडलिंग में कदम रखने के बाद इन्होंने कई अवार्ड जीते हैं और धीरे-धीरे अपने नाम का परचम लहरा रही है मॉडलिंग कर अपने सपनों को साकार कर रही हैं और इन्होंने कई ब्रांडों के लिए शूट किए हैं रैंप वॉक करती है कई कार्यक्रमों में इन्हें बुलाकर सम्मानित भी किया गया है।



Q. इंडस्ट्री में अब तक का सफर कैसा रहा?

A. मैं बहुत खुश हूं, शुरुआत में मैं थोड़ी नर्वस थी लेकिन इंडस्ट्री से मुझे जो प्यार और गर्मजोशी मिली है, वह बिल्कुल अद्भुत है और मैं वास्तव में आभारी हूं।


Q. लॉकडाउन का दौर आपके लिए कैसा रहा था? 

A. पहले फेज के दौरान तो मुझे यही एहसास हुआ कि मैं बहुत लकी हूं कि मैं अपनी मां के साथ अपने घर में थी। इसी दौरान मैं अपने पति से भी मिली। फर्स्ट लॉकडाउन के बाद हमने शादी भी कर ली थी। तो हां, व्यक्तिगत तौर पर उस वक्त मेरी जिंदगी में बहुत बदलाव आ रहे थे और सभी अच्छे बदलाव थे।  

 उस वक्त हर कोई दुख में था, हर कोई जिंदगी से जूझ रहा था। सबकी अपनी दिक्कतें थीं, कितनों ने अपनों को खोया था। कहीं ना कहीं, हम सब उस वक्त खुद को पावरलेस महसूस कर रहे थे।


Q. इंडस्ट्री में क्या बदलाव देखना चाहती हैं?

 A. बदलाव आज भी मैं यही चाहूंगी कि जो नये चेहरे अपना करियर शुरू करना चाहते हैं उनको बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।वो उनको‌ ना करना पड़े और सभी को एक नज़र से देखें और बर्ताव करें। 


Q. मॉडल बनने की चाहत मन में सबसे पहले कब आई थी? 

A. मैं शुरुआत से ही पढ़ाई में टॉपर रही हूं। मेरा मॉडलिंग में आना सबसे ज्यादा श्रेय में अपनी मम्मी को देती हूं। मेरी मम्मी ने कहा की मोनिका आपकी हाइट अच्छी है, आत्मविश्वास है सब है तुम मॉडलिंग की शुरुआत करों। तब से मैंने भी मन‌ बना लिया था की अब‌ एक बार मॉडलिंग में हाथ। आज़माना चाहिए। शादी के बाद मेरा Mrs India का फॉर्म भी मम्मी ने भरवां दिया और वहीं से मेरा मॉडलिंग के करियर की शुरुआत हुई। 


मिला परिवार का सहयोग


12 के बाद जब मैं यूनिवर्सिटी गयी थी तब तक मेरा पूरा ध्यान पढ़ाई पर ही था।‌ यूनिवर्सिटी और स्कूल में भी मैंने हर जगह डांस कंपटीशन में हिस्सा लिया है। डांस के साथ - साथ एंकरिंग में भी हिस्सा लिया है। हर मोड़ पर मेरा मेरे परिवार ने साथ दिया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। 



*मोनिका साहू*

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक