श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया नव निर्माणाधीन बस स्टैंड का भूमि पूजन

  • Apr 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जागेश्वरनाथ के नाम से जाना जाए नया बस स्टैंड -पंडित धीरेंद्र कृष्ण

दमोह। शहर से लगे सागर जबलपुर हाइवे बायपास पर पॉवरग्रिड के सामने साढ़े बारह एकड़ जमीन पर नया बस स्टैंड का निर्माण होने जा रहा है। जिसका भूमि पूजन बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा मंत्रोच्चारणो के मध्य शास्त्रोक्त रीतिरिवाज से किया गया। इस दौरान फतेहपुर से पधारे महंत श्री छोटे सरकार जी, हटा से पधारे महंत पंडित श्याम दास जी महंत, सुरखी गौशाला से पधारे पंडित श्री विपिन बिदारी दास महाराज व सीता नगर के महंत व जागेश्वर नाथ मंदिर से पधारे महाप्रबंधक मंदिर के पुजारी श्री पाठक जी की विशेष मौजूदगी रही। इस दौरान सभी संतो के साथ, बस स्टैंड का निर्माण कराने वाले आदित्य सुरेका रॉकी , अनुराग सोनी, शैलेश जैन, आर्किटेक्ट हर्ष पांडे, प्रशांत जड़िया एवं देवेश सिंह कि विशेष मौजूदगी रही। जिनके माध्यम से आचार्य पंडित कृष्ण गोपाल पौराणिक जी सहित अन्य संत महात्माओं ने भूमि पूजन संपन्न कराया। 

 खास बात यह रही की बस स्टैंड के भूमि पूजन में मुख्य यजमान के रूप में स्वयं पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी शास्त्री विराजमान रहे, जिन्होंने विधि विधान से पूजन अर्चन किया। समारोह के दौरान मंच से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि दमोह हमारा ही नगर है जब तक प्राण रहेंगे हमारा रहेगा। शास्त्री जी ने आगे कहा कि बस स्टैंड के उद्घाटन पर वह पहली बार प्रवचन देने आए हैं। दरअसल जबलपुर में उनकी कथा चल रही थी इसी बीच उनके प्रिय शिष्य रॉकी सुरेका पहुंचे, जिन्होंने गुरु जी से बात की और कहा कि जब वह दमोह से होते हुए बागेश्वर धाम निकलेंगे तो बस स्टैंड के लिए भूमि पूजन के लिए कुछ देर रुकते हुए चले जाएं। इस दौरान उन्हें भगवान बागेश्वर जी की प्रेरणा हुई तो सुबह बागेश्वर धाम जाने से पहले सीधे दमोह आ गए। शास्त्री जी ने कहा कि आज इस बस स्टैंड के पावन दिवस पर हम यही कहेंगे कि इस समूचे क्षेत्र के दो ही स्थान प्रमुख हैं एक फतेहपुर धाम का अजबधाम और एक जागेश्वर नाथ धाम।अतः इस बस स्टैंड का नाम जागेश्वर धाम के नाम से रखा जाए, सभी नेता बैठे हुए हैं इतना तो कर ही लेंगे। इस बहाने जागेश्वर नाथ की महिमा समूचे बुंदेलखंड व मध्यप्रदेश में पहुंच जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि जो भी बस स्टैंड बना रहे हैं बहुत अच्छी बात है।  हम दमोह फिर आएंगे फिर भगवान की कथा सुनाएंगे अब तो जागेश्वर नाथ को कथा सुनाने का मन है।  दमोह में तो बहुत हो गई अब जागेश्वर नाथ को कथा सुनाएंगे। इस बीच शास्त्री जी ने जनता की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह जागेश्वरनाथ धाम में कथा सुनाएं इसके पहले जागेश्वर नाथ बस स्टैंड बनवा दो और बस स्टैंड का नाम जागेश्वर नाथ का रखें। कार्यक्रम के दौरान आर्किटेक्ट हर्ष पांडे ने बताया कि साढे 12 एकड़ जमीन पर निर्मित होने वाले बस स्टैंड में बस यात्रियों को हर तरह से आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कार्यक्रम का सफल संचालन लक्ष्मीकांत तिवारी एवं महेंद्र दुबे ने किया। अंत में आदित्य सुरेका रॉकी भैया ने सभी का आभार माना।

news_image

COMMENTS