नगर परिषद अध्यक्ष नीतू नरेश ग्वाल की नई पहल लाडली बहना योजना का स्वयं के निवास पर लगाया कैम्प कर्मचारियों से लाडली बहनों की के,वाय,सी एवं आवेदन फार्म भरवाए।

  • Apr 02, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मुंगावली-दैनिक पुष्पांजली टुडे संवाददाता जितेंद्र राय 

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना को लॉन्च कर दिया है. इस योजना के तहत 23 साल से लेकर 60 साल तक की उम्र की महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने ₹1000 की राशि डाली जाएगी.लाड़ली बहना योजना के तहत मध्यप्रदेश की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे. सरकार का दावा है कि इस योजना से महिलाओं का सशक्तिकरण होगा. हालांकि, 2 करोड़ 60 लाख 23 हजार 733 महिला वोटर्स में केवल उन्हीं विवाहित महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा, जिनके परिवार की सालाना आमदनी ढाई लाख रुपये से कम है23 से 60 वर्ष तक आयु की महिला इस योजना का लाभ उठा सकती है। मध्य प्रदेश की गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की महिला लाडली बहना के पात्र होंगे। नगर परिषद अध्यक्ष नीतू नरेश ग्वाल द्वारा योजना के अन्तर्गत नई पहल की गई है जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष नीतू नरेश ग्वाल ने शनिवार को स्वयं के निवास पर कैम्प लगाकर लाडली बहनों के के,वाय, सी कराई जा रही है एवं आवेदन भरवाए जा रहे हैं जिसमें नगर परिषद के कर्मचारियों को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं जिससे कोई भी पात्र बहना योजना से वंचित न रह सकें। इस महत्वाकांक्षी योजना में वार्ड 8 पार्षद तरूण मनीष राय, पार्षद कैलाश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।नगर परिषद अध्यक्ष नीतू नरेश ग्वाल ने समस्त पार्षदगण से जन प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि सभी अपने अपने वार्डों में इस महत्वाकांक्षी योजना में अपना सहयोग दें जिससे हमारी बहनों को लाभ मिल सके।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक