नशा समाज के लिए खतरा,नशा करने वालों पर होगी कड़ी निगरानी-पेलावल थाना प्रभारी अभिषेख सिंह*

  • Oct 14, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

*नशा समाज के लिए खतरा,नशा करने वालों पर होगी कड़ी निगरानी-पेलावल थाना प्रभारी अभिषेख सिंह* 


 *अब तक कईयों को भेज चुके है जेल-तो वही सुधरने वालो को ,नशा मुक्ति केंद्र -अभिषेख सिह* 


हज़ारीबाग़:हज़ारीबाग़ पेलावल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा थाना अंतर्गत क्षेत्र में कईयों नशेड़ीओं को जेल भेजने का काम लगातार कई महीनों से किया जा रहा है वही अब तक ढाई सौ लोगों को जो व्यक्ति सुधरने वाले हैं उनको नशा मुक्ति केंद्र भी भेजने का काम किया गया है वही बताते चलें कि पेलावल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा लगातार हर महीने 15 से 20 व्यक्तियों को नशा के शिकार या नशा बेचने के काम में संलिप्त होने पर थाना के द्वारा जेल भेजने का काम किया गया है। वही पेलावल थाना अंतर्गत क्षेत्र के युवा दिन रात नशे के शिकार बनते जा रहे हैं लेकिन पेलावल थाना प्रभारी की लगातार उपलब्धि के कारण युवाओं में सुधार आ रही है, थाना अंतर्गत जितने भी प्रखंड है सभी मुखिया और पंचायत के सदस्य लगातार नशा के खिलाफ थाना को सूचित कर नशेड़ीयो के  ऊपर लगातार लगाम कसने का कार्य करवा रहे हैं ।

 पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के द्वारा नशा के शिकार युवाओं को लगातार मीटिंग में सभी थानों पर मॉनिटरिंग किया जा रहा है, जिसमें की युवा पीढ़ी बर्बाद ना हो अब तक पेलावन थाना के उपलब्धि लगातार बढ़ते जा रही है समाजसेवियों ने पेलावल थाना की उपलब्धि को लेकर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह को इस नेक कार्य के लिए बधाई भी दिया है । चुकी थाना प्रभारी के पहल पर बहुत सारे युवाओं के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्ति केंद्र के तहत सुधार लाया गया है, वहीं पेलावल  थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशा का शिकार हो रहा है तो हमें तुरंत सूचित करें उनका नाम पता गोपनीय रखा जाएगा ,साथ ही नशा करने वालों या नशा का धंधा करने वाले ब्यक्तियो पर प्रशासन के द्वारा उचित करवाई किया जाएगा ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक